प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान देवभूमि से अपने परिवार का नाता जोड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता, चाचा, मैं, मेरा भाई और मेरे बच्चे देहरादून में पढ़े हैं। हमारा यहां से बहुत पुराना नाता है। यह परिवार है। मैं खुद यहां अक्सर आती रहती हूं।
देहरादून : कांग्रेस (Congress) की राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। बुधवार को कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने देहरादून (Dehradun) में वर्चुअली एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चारधाम यानी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की। इसके साथ ही कांग्रेस का घोषणा पत्र 'उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' भी लॉन्च किया। प्रियंका ने इस दौरान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया तो कांग्रेस का विजन भी बताया।
देवभूमि से जोड़ा परिवार का नाता
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान देवभूमि से अपने परिवार का नाता जोड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता, चाचा, मैं, मेरा भाई और मेरे बच्चे देहरादून में पढ़े हैं। हमारा यहां से बहुत पुराना नाता है। यह परिवार है। मैं खुद यहां अक्सर आती रहती हूं।
बीजेपी ने हर वादा तोड़ा
प्रियंका ने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पांच साल में हर वादे को तोड़ा है। राज्य की महिलाएं महंगाई और समाज का बोझ उठा रही हैं। आशा और आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं। किसान, नौजवान परेशान हैं। भाजपा रोजगार की नहीं, केवल धर्म की बात कर ही है जबकि कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है। कांग्रेस के समय में उत्तराखंड में विकास हुआ है।
बीजेपी सरकार ने आपका पैसा बर्बाद किया
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश भर में गन्ने का बकाया 14,000 करोड़ रुपए है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 16,000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे हैं। इन हेलीकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था। लेकिन उन्होंने इसके बजाए दो हेलीकॉप्टर खरीदे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। सिर्फ आपका पैसा बर्बाद किया है।
बजट में मध्यम वर्ग के हाथ खाली
कांग्रेस महासचिव ने लोगों से कहा कि आपने बजट देखा। इसमें मध्यम वर्ग के लिए, गरीबों के लिए क्या था? कुछ भी तो नहीं। आज सुबह किसी ने मुझे बताया कि हीरे की कीमत कम हो गई है और दवाओं की कीमत बढ़ गई है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप अपनी आंखें कब खोलेंगे ?
डबल इंजन सरकार का इंजन ठप
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार का वादा किया, लेकिन पेट्रोल-डीजल इतना महंगा है कि इनका इंजन ठप हो गया है। राजनीतिक पार्टियां कभी महिलाओं की बात नहीं करतीं। आज प्रदेश में हर 5 मिनट में एक महिला के साथ अत्याचार होता है। ऐसे में सबसे ज्यादा बेरोजगारी महिलाओं में है। नेता यहां आकर धर्म जाति की बात करते हैं, रोजगार की नहीं। क्योंकि रोजगार दिए ही नहीं, इसलिए पद खाली पड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election: अमित शाह ने कहा- लोग नहीं भूले कि अलग राज्य की मांग कर रहे युवाओं पर गोली किसने चलवाई
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : बेटी अनुपमा के लिए वोट मांगते-मांगते इमोशनल हुए हरीश रावत, आंखों से छलके आंसू