उत्तराखंड चुनाव : हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़, बीजेपी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Published : Feb 06, 2022, 02:20 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 02:29 PM IST
उत्तराखंड चुनाव :  हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़, बीजेपी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

सार

कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी कि उत्तराखंड बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तीन फरवरी को रात 9.34 बजे रावत की एक मॉर्फ्ड फोटो ट्वीट की, जिसमें उन्हें एक विशेष समुदाय से संबंधित के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया है। 

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को  चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया है। यह नोटिस पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की मॉर्फ्ड फोटो यानी कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे ट्वीट करने को लेकर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बीजेपी को 24 घंटे में जवाब देने को कहा है। कांग्रेस (Congress) की तरफ से शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी कि उत्तराखंड बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तीन फरवरी को रात 9.34 बजे रावत की एक मॉर्फ्ड फोटो ट्वीट की, जिसमें उन्हें एक विशेष समुदाय से संबंधित के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया है। हालांकि बाद में ट्वीट को हटा दिया गया।

क्या है पूरा मामला
मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। कांग्रेस का कहना है कि हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़ कर तजिंदर पाल सिंह बग्गा और तीन फरवरी को रात 9:34 बजे भाजपा के ट्विटर हैंडलर बीजेपी4यूके से भी रीट्वीट किया गया। वहीं  भाजपा उत्तराखंड के ट्विटर हैंडल पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को भेजा अपना स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। जिसमें बग्गा ने कहा है कि उन्होंने हरीश रावत की तुलना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान से की थी, यह अपमान नहीं बल्कि सम्मान का प्रतीक है। 

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

वहीं, कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसे भड़काऊ बयानबाजी के चलते लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने और इससे कानून व्यवस्था का संकट  खड़ा होने के चलते चुनाव प्रक्रिया पर असर डालने की शर्त का उल्लंघन माना है। आयोग ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को इस पर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। जवाब न दिए जाने पर आयोग ने आगे कार्रवाई करने की भी बात कही है। 

चुनाव से पहले बयानबाजी
बता दें कि उत्तराखंड की सभी सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। इससे पहले चुनावी प्रचार तेज है और एक-दूसरे पर सियासी बाण भी चलाए जा रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों  के दिग्गज नेता मैदान में प्रचार में  जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में प्रियंका गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, देवभूमि से जोड़ा नाता, बीजेपी पर प्रहार,बताया क्या है विजन

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : बेटी अनुपमा के लिए वोट मांगते-मांगते इमोशनल हुए हरीश रावत, आंखों से छलके आंसू


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया