गोवा चुनाव: PM Modi की वर्चुअल रैली रद्द, BJP का घोषणा पत्र भी जारी नहीं होगा, राज्य में 2 दिन का शोक

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है। रविवार सुबह से लताजी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। चुनावी राज्यों में तय कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लताजी के निधन पर दुख जताया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 7:31 AM IST

पणजी। भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है। रविवार सुबह से लताजी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। चुनावी राज्यों में तय कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लताजी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि लताजी के निधन पर गोवा में दो दिन का मौन रखा गया है। राज्य के सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोवा में होने वाली वर्चुअल रैली को भी रद्द कर दिया गया है। 

सावंत ने बताया कि आज भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी होना था, उसे भी रद्द कर दिया गया है। चुनाव क्षेत्र में होने वाली छोटे कार्यक्रम उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद जारी रहेंगे। मैं गोवा के लोगों की तरफ से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अप्रित करता हूं। वहीं, यूपी में भी भाजपा ने आज जारी होने वाला घोषणा पत्र रद्द कर दिया है। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी। अन्य राजनीतिक कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

यह भी पढ़ें- गोवा चुनाव : पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज, 20 विधानसभा क्षेत्र के लोग जुड़ेंगे, ये नेता भी रहेंगे मौजूद

मोदी को 20 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल सभा करनी थी
बता दें कि पीएम को आज वर्चुअल रैली के जरिए उत्तरी गोवा की 20 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था। रैली का प्रसारण प्रत्येक सीट पर चिन्हित स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा। रैली में बीजेपी के केंद्रीय और गोवा के नेताओं के अलावा प्रत्येक स्थान पर लगभग 500 लोग शामिल होने वाले थे।

30 जनवरी को शाह ने रैली की थी
इससे पहले पिछले महीने 30 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा से करीब 30 किलोमीटर दूर पोंडा में सभा की थी। उन्होंने कहा था कि गोवा के लोगों को बीजेपी के स्वर्णिम गोवा और कांग्रेस के गांधी परिवार का गोवा के बीच चयन करना है। कांग्रेस का गांधी परिवार गोवा को अपने पर्यटक केंद्र के रूप में लेता है। वे अक्सर यहां आते हैं, लेकिन बीजेपी के लिए हम (गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री) मनोहर पर्रिकर के ‘स्वर्णिम गोवा’ के सपने को पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर

गोवा में ऐसा है चुनाव कार्यक्रम
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को है।

यह भी पढ़ें- 

राहुल गांधी का गोवा दौरा टला, अब दो फरवरी को नहीं इस तारीख को होगी चुनावी जनसभा

गोवा चुनाव : TMC-MGP का साझा घोषणापत्र जारी, युवाओं को नौकरी, महिलाओं को आरक्षण, जानिए क्या-क्या किए वादे
 

Read more Articles on
Share this article
click me!