उत्तराखंड चुनाव : अरविंद केजरीवाल ने समझाया AAP को वोट देने से कैसे होगी 10 लाख की बचत, जानिए क्या कहा

अरविंद केजरीवाल ने जनता से वादा करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। इससे पर्यटन को व्यापक रूप से बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

हरिद्वार : उत्तराखंड के चुनावी मैदान (Uttarakhand Chunav 2022) में फतह के इरादे से उतरे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी-तोड़ मेहतन कर रहे हैं। चुनावी सभाओं के साथ वे जनता से संवाद कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) का विजन भी सामने रख रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अरविंद केजरीवाल हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे। यहां जनता से वादा करते हुए उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड को हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। इससे पर्यटन को व्यापक रूप से बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

AAP को वोट देने से 10 लाख की बचत
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता को समझाया कि कैसे आम आदमी पार्टी को वोट देने से 10 लाख रुपए की बचत होगी। उन्होंने कहा कि हम बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा सब कुछ मुफ्त देंगे। जिससे हर परिवार का साल का दो लाख बचेगा, मतलब पांच साल में 10 लाख की बचत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास कोई एजेंडा नहीं है। ये कहते हैं पांच साल इन्होंने लूट लिया, अब हमारी बारी है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

आप ही दे सकती  है ईमानदार सरकार

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते  हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड को एक ईमानदार सरकार दे सकती है। आपने बीजपी और कांग्रेस को कई मौके दिए, अब एक मौका हमें भी देकर देखिए। उन्होंने कहा कि अगर हम सात साल में स्कूल-अस्पताल ठीक कर सकते हैं तो क्या BJP और कांग्रेस 70 साल में इन्हें ठीक नहीं कर सकती थी? दोनों पार्टियां कहती हैं कि हमारे पास इनका स्टिंग है। अगर इनके पास स्टिंग है तो एक्शन क्यों नहीं लेते, जेल क्यों नहीं भेजते?

केजरीवाल के वादे

एक चरण में वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बीजेपी-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और अन्य दल भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जनता को लुभाने वादे किए जा रहे हैं। विकास की बात की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में चुनाव से पहले राहुल गांधी ने मां गंगा का लिया आशीर्वाद, हर की पौड़ी पर सांध्य आरती की, PHOTOS

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़, बीजेपी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts