उत्तराखंड चुनाव : चुनावी रण में PM मोदी की एंट्री, बैक-टू-बैक करेंगे वर्चुअल रैली, आज हरिद्वार से आगाज

हरिद्वार के बाद पीएम मोदी आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को पौड़ी में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता से रूबरू होंगे।

हरिद्वार : उत्तराखंड के चुनावी रण में बीजेपी (BJP) ने अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। डोर-टू-डोर कैंपेनिंग जारी है। इसी अभियान को धार देने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कमान अपने हाथों में ले ली है। बैक-टू-बैक उनकी वर्चुअल कार्यक्रम तय हो गए हैं। जिसका आगाज आज हरिद्वार से होने जा रहा है। हरिद्वार के बाद पीएम मोदी आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को पौड़ी में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता से रूबरू होंगे।

हर विधानसभा पर फोकस
बीजेपी चुनाव में हर एक विधानसभा पर फोकस बनाए हुए हैं। खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राज्य के चुनावी बयार को भांपने डटे हुए हैं। अब पीएम मोदी की एंट्री से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रत्येक स्थान पर एक हजार लोग मौजूद रहेंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : कमजोर सीटों पर जीत की संजीवनी देंगे PM मोदी, अगले हफ्ते देवप्रयाग में करेंगे संगम आरती


पीएम मोदी की है डिमांड
बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को वोटिंग है। ऐसे में मतदान में सिर्फ 8 दिन का वक्त बचा है। पार्टी प्रत्याशियों के बीच पीएम को बुलाने की डिमांड थी ताकि जीत की हवा का रुख उनकी ओर हो सके। इसीलिए पीएम मोदी का बैक-टू-बैक कार्यक्रम तय किया गया।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : चुनावी रण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्रचार

जेपी नड्डा और शिवराज भी डटे

बता दें कि बीजेपी के दिग्गज लगातार प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाआज तीन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे। वे सबसे पहले बागेश्वर में बाबा बागनाथ के दर्शन करेंगे और फिर इसके बाद ही वह बागेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर में उनका पिथौरागढ़ और शाम को देहरादून कैंट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) चार दिवसीय दौरे पर हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में चुनाव से पहले राहुल गांधी ने मां गंगा का लिया आशीर्वाद, हर की पौड़ी पर सांध्य आरती की, PHOTOS

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़, बीजेपी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM