उत्तराखंड चुनाव में बढ़ी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड, इस तारीख को CM धामी के लिए मांगेंगे वोट

Published : Feb 08, 2022, 11:39 AM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 11:49 AM IST
उत्तराखंड चुनाव में बढ़ी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड, इस तारीख को CM धामी के लिए मांगेंगे वोट

सार

उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ की डिमांड देखते हुए तमाम व्यस्तता के बीच बीजेपी ने उनका प्रचार कार्यक्रम रखा है। ताकि पार्टी को इसका लाभ मिल सके। सीएम योगी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में चुनाव प्रचार करेंगे। 

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में मतदान का दिन एक दम नजदीक आ गया है। ऐसे में सभी दल पूरी जोर-आजमाइश कर रहे हैं। आखिरी समय में बीजेपी ने अपने सभी महारथियों को मैदान में उतार दिया है। इन्हीं में शामिल हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), जो अब यूपी चुनाव के बीच उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे।

12 फरवरी को आएंगे आदित्यनाथ
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी 12 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। रुड़की, खटीमा और कोटद्वार में उनकी जनसभा होगी। उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ की डिमांड देखते हुए तमाम व्यस्तता के बीच बीजेपी (BJP) ने उनका प्रचार कार्यक्रम रखा है। ताकि पार्टी को इसका लाभ मिल सके। सीएम योगी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में चुनाव प्रचार करेंगे। कोटद्वार में पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी की बेटी के लिए मुख्यमंत्री जनता से वोट मांगेंगे।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: दिग्गजों ने संभाली चुनावी बागडोर, आज नैनीताल में PM मोदी की वर्चुअल रैली,राजनाथ सिंह की जनसभा

बीजेपी ने दिग्गजों को मैदान में उतारा
बता दें कि उत्तराखंड में में बीजेपी ने पिछले तीन दिनों में तमाम बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार वर्चुअली रैली कर रहे हैं। उनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) समेत कई दिग्गज नेता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। 

एक चरण में वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बीजेपी-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और अन्य दल भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जनता को लुभाने वादे किए जा रहे हैं। विकास की बात की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : बेटी अनुपमा के लिए वोट मांगते-मांगते इमोशनल हुए हरीश रावत, आंखों से छलके आंसू

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ईमानदारी की मिसाल: 45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला सफाईकर्मी का मन, किया वो काम हो रही तारीफ
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video