Uttarakhand Election: अमित शाह ने कहा- लोग नहीं भूले कि अलग राज्य की मांग कर रहे युवाओं पर गोली किसने चलवाई

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग यह नहीं भूले हैं कि रामपुर तिराहा पर अलग राज्य की मांग कर रहे युवाओं पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया था।

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए प्रचार किया। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग यह नहीं भूले हैं कि रामपुर तिराहा पर अलग राज्य की मांग कर रहे युवाओं पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया था।

रुद्रप्रयाग में वर्चुअल रैली के दौरान गृह मंत्री ने कहा, "मैं 5 साल पहले उत्तराखंड आया था। मैंने देवभूमि के लोगों से कहा था कि अगर हमें वीरभूमि के लोगों द्वारा पूर्ण बहुमत की सरकार दी जाती है तो हमारा वादा है कि हम पांच साल में इतना काम करेंगे जितना 70 साल में नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा कि वर्षों तक उत्तराखंड की जनता ने राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया और कांग्रेस के दमन को झेला।

Latest Videos

सभी वादों को पूरा किया
अमित शाह ने कहा, "रामपुर तिराहे की घटना को कौन भूल सकता है, जब कांग्रेस ने अपने अधिकारों की मांग कर रहे उत्तराखंड के युवाओं पर गोली चलाई? कांग्रेस ने कभी उत्तराखंड राज्य की स्थापना का समर्थन नहीं किया। जब अटल जी की सरकार आई, तो उन्होंने उत्तराखंड बनाया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को संभालने का काम कर रहे हैं। हमने पांच साल पहले किए सभी वादों को पूरा किया।"

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में चारधाम पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा का केंद्र हैं। यहां विकास हमारी प्राथमिकता है। देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं होगा जहां से लोग चारधाम नहीं आएंगे। देश का ऐसा कोई हिस्सा नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा में उत्तराखंड के जवान तैनात न हों। महिलाओं को तत्काल न्याय दिलाने के लिए 700 से अधिक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं। उन मुस्लिम महिलाओं के लिए जिनके पति 'तलाक, तलाक, तलाक' कहकर शादी के बाद उन्हें छोड़ देते थे, पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून को खत्म कर दिया। 

इससे पहले दिन में शाह ने रुद्रप्रयाग में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने रुद्रप्रयाग के बाबा रुद्रनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

 

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने इटली की मीनार को बताया भारतीय धरोहर, लोगों ने कहा- ननिहाल से यह गिफ्ट कब ले आए

Uttarakhand chunav 2022 : Congress में दो फाड़, Harish Rawat के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं Ranjit Rawat

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा