एक नामी फिल्मकार बलात्कार के आरोप में हुए गिरफ्तार

Published : Oct 19, 2019, 12:29 PM IST
एक नामी फिल्मकार बलात्कार के आरोप में हुए गिरफ्तार

सार

पुलिस ने पहले आरोपी को शाम को फूलबागान में उसके घर से हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।

कोलकाता. कोलकाता में शुक्रवार को एक नामी फिल्मकार और थियेटर के बड़े कलाकार को अपने थियेटर ग्रुप की एक छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मामला बुधवार रात सामने आया जब पीड़िता ने कथित अपराध के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लिया।

तकनीक सिखाने के बहाने पिछले साल से कर रहा था बलात्कार
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अभिनय में मददगार सांस लेने की तकनीक सिखाने के बहाने पिछले साल दिसंबर से अब तक कई बार उसका बलात्कार किया। हमने फिल्मकार को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।"

एक और दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत 
पीड़िता ने शुक्रवार सुबह फूलबागान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पहले आरोपी को शाम को फूलबागान में उसके घर से हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थियेटर ग्रुप की एक और महिला सदस्य ने भी शुक्रवार को फिल्मकार के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत