एक्टर नागार्जुन ने गोद लिया 1080 एकड़ जंगल, रहवासियों के लिए बनेगा पार्क, खाली जमीन पर लगेंगे एक लाख पौधे

पिछले बिग बॉस सीजन (तेलुगू) के फाइनल में नागार्जुन ने कहा था कि उन्होंने सांसद संतोष कुमार के साथ वनभूमि को अपनाने पर चर्चा की और मंच पर घोषणा की कि वह वनभूमि को अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने शहरी वन पार्क की आधारशिला रखी, जैसा कि उन्होंने कार्यक्रम में घोषणा की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 7:57 AM IST

हैदराबाद। जाने-माने अभिनेता नागार्जुन ने ग्रीन इंडिया चैलेंज ( Green India Challenge) के तहत 1,080 एकड़ जंगल गोद लिया है। वह अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के नाम पर हैदराबाद के बाहरी इलाके में चेंगिचेरला वन क्षेत्र में एक शहरी पार्क का निर्माण करने के लिए आगे आए। इसके शिलान्यास के मौके पर सांसद जे संतोष कुमार के साथ नागार्जुन अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। वन क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हरिता निधि में 2 करोड़ रुपए का चेक दिया।  

बिग बॉस में बताया था ग्रीन इंडिया चैलेंज का प्लान 
नागार्जुन ने कहा कि सांसद संतोष कुमार ने राज्य और देश में पर्यावरण को पर्यावरण के अनुकूल और हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम शुरू किया था। इस मौके पर संतोष कुमार ने भी कई पौधे लगाए। पिछले बिग बॉस सीजन (तेलुगू) के फाइनल में उन्होंने कहा था कि उन्होंने सांसद संतोष कुमार के साथ वनभूमि को अपनाने पर चर्चा की और मंच पर घोषणा की कि वह वनभूमि को अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने शहरी वन पार्क की आधारशिला रखी, जैसा कि उन्होंने कार्यक्रम में घोषणा की थी। यह वन क्षेत्र पार्क कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की काफी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें Bappi Lahiri Funeral: बेटे ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा; पत्नी-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल 

डेढ़ लाख एकड़ वन भूमि करनी है संरक्षित 
सांसद संतोष कुमार ने नागार्जुन के ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनकी तारीफ की। सांसद ने कहा कि ए नागेश्वर राव के नाम पर अर्बन पार्क की स्थापना के साथ ही खाली क्षेत्रों में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। हैदराबाद के आसपास 1.50 लाख एकड़ से अधिक वन भूमि को ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम के हिस्से के रूप में संरक्षित, संरक्षित और विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए व्यवसायियों, उद्यमियों और संगठनों से आगे आने की अपील की। 

यह भी पढ़ें Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

कई इलाकों के लिए होगा उपयोगी 
चेंगिचेरला वन ब्लॉक हैदराबाद वारंगल राजमार्ग पर उप्पल-मेडिपल्ली क्षेत्र में है और शहरीकरण के बीच 1,682 एकड़ वन भूमि है। गोद लेने पर नागार्जुन ने 1,080 एकड़ जमीन ली। भूमि के एक भाग में शहरी पार्क विकसित किया जाएगा और शेष भाग में वन क्षेत्रों का पुनरुद्धार किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह पार्क मेडिपल्ली से चेंगिचेरला, चेरलापल्ली और ईसीआईएल क्षेत्रों में रहने वालों के लिए उपयोगी होगा।

यह भी पढ़ें  होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal