Prithviraj के लिए अक्षय कुमार नहीं सनी देयोल थे पहली पसंद, कैरेक्टर कमजोर करने में इस बैनर का हाथ

बॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक, "पृथ्वीराज चौहान की भूमिका के लिए सनी देओल चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद थे। जब वे पांच साल पहले वाराणसी में मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे, तब द्विवेदी और देओल ने पृथ्वीराज पर लंबा डिस्कशन किया था।

Rupesh Sahu | Published : May 16, 2022 12:53 PM IST / Updated: May 17 2022, 10:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar replaced Sunny Deol in lead role : पृथ्वीराज ( Prithviraj ) के निर्माताओं ने हाल ही में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar )अभिनीत फिल्म का ट्रेलर जारी किया  है। ये मूवी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और उनकी वीरता पर बेस्ड है। इस फिल्म से  पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। लेकिन अगर फिल्म इंडस्ट्री की मानें तो अक्षय इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी सनी देओल को लीड रोल में लेना चाहते थे, लेकिन  Yash Raj Films उनसे ज्यादा बिक्री योग्य हीरो चाहता था। 

चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद थे ये हीरो
बॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक, "पृथ्वीराज चौहान की भूमिका के लिए सनी देओल चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद थे। जब वे पांच साल पहले वाराणसी में मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे, तब द्विवेदी और देओल ने पृथ्वीराज पर लंबा डिस्कशन किया था। । उनकी चर्चा में द्विवेदी और देओल ने फिल्म के बारे में बहुत सारे विषयों को शामिल किया था। पृथ्वीराज के चरित्र, उनके लुक और एक्सपीरिएंस बोली भाषा और तौर-तरीकों तक पर डिस्कशन हो गया था। चंद्रप्रकाश ने सनी देयोल के साथ  पृथ्वीराज चौहान की आवाज की गुणवत्ता पर भी चर्चा की थी।

यश राज फिल्म्स ने बदलवाई स्टार कास्ट !

सूत्र ने आगे कहा, "सनी के साथ सब कुछ ट्रैक पर था। फिर, यश राज फिल्म्स के फिल्म प्रोड्यूस करने से चीजें बदल गईं। वाईआरएफ की थिकिंग के मुताबिक, वे सनी देओल की तुलना में अधिक बिक्री योग्य चेहरा चाहते थे, इस वजह से सनी देयोल के मुकाबले अक्षय कुमार को तरजीह दी गई थी। यह वह निर्णय था जिसके कारण अंततः देओल को बदल दिया गया। ” 

पृथ्वीराज का रिलीज किया जा चुका है ट्रेलर-

बड़े बैनर पर जताया भरोसा

पृथ्वीराज, जिसे यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है, में अक्षय महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं। पृथ्वीराज चौहान ने घोर के आक्रमणकारी मुहम्मद गौरी से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। मानुषी ने फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाई है। निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को इस बात की खुशी थी कि उनके पास आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra) जैसा निर्माता था जो फिल्म के लिए उनके विजन में विश्वास करता था और इस तरह की कहानी को सबसे भव्य तरीके से फिल्मान के लिए उनका पूरी तरह से समर्थन करता था। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें-

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

Read more Articles on
Share this article
click me!