आलिया भट्ट ने शादी होते ही पूरी की फैंस की डिमांड, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर दिखा अलग नजारा

Published : May 18, 2022, 03:32 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 04:40 PM IST
आलिया भट्ट ने शादी होते ही पूरी की फैंस की डिमांड, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर दिखा अलग नजारा

सार

आलिया मुंबई में फिल्म के सेट पर मौजूद थी, इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की, जिसे वो मना नहीं कर पाईं  । अब ये सेल्फी वायरल हो गई है। इन तस्वीरों में आलिया क्रीम कलर का टॉप पहने और न्यूट्रल मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : आलिया भट्ट एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी दुनिया भर में बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वे तकरीबन एक महीने पहले लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। तब से वे लगातार  सुर्खियां बटोर रही हैं। इस समय क्यूट एक्ट्रेस करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही है।

इस फिल्म में रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में होंगे, दोनों साल 2019 में हुई रिलीज़ गली बॉय फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद आलिया के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के सेट से  हाल ही में आलिया ने सभी का ध्यान खींचा है, शूटिंग के दौरान उनकी नई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं।

सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट को नहीं कर पाई मना
दरअसल आलिया मुंबई में फिल्म के सेट पर मौजूद थी, इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की, जिसे वो मना नहीं कर पाईं  । अब ये सेल्फी वायरल हो गई है। इन तस्वीरों में आलिया क्रीम कलर का टॉप पहने और न्यूट्रल मेकअप लुक में नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने बालों को पोनी किया हुआ है।



वह सेल्फी लेते समय मुस्कुरा रही थी। उनकी खूबसूरती से निगाहें हटाना किसी के लिए भी मुश्किल था। आलिया के साथ क्लिक किए गए तस्वीरों को फैंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसपर जमकर कॉमेन्ट किए जा रहे हैं। 

 

अभी भी जारी है शादी का सेलीब्रेशन
इस बीच, आलिया ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी के पहले महीने पूरे होने पर सेलीब्रेशन किया था। इस मौके की पिक्स भीजमकर वायरल हुईं थी। वहीं इस मौके पर, उन्होंने शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन की रणबीर के साथ अनदेखी इमोशनल तस्वीरें शेयर की थी। इन पिक्स पर सभी ने खूब प्यार लुटाया था। इन तस्वीरों में दोनों के मोहब्बत को देखा जा सकता है। बाद में, ये क्यूट कपल अपना खास दिन मनाने के लिए डिनर डेट पर जाते देखे गए थे। 

ब्रह्मास्त्र में आलिया-रणवीर की जोड़ी 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की चर्चित फंतासी ड्रामा ब्रह्मास्त्र ( fantasy drama Brahmastra ) में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय ( Amitabh Bachchan and Mouni Roy) अभिनीत यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।
 

और पढ़ें...

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई