शाहरुख खान की फैन लिस्ट में शामिल हुए कनाडा और फ्रांस के राजदूत, मन्नत में एंट्री के बाद कही बड़ी बात

मन्नत में हुए स्वागत से कैली बहुत खुश हैं। भारत में इस समय को वो बहुत बेहतर बता रही हैं। शाहरुख के साथ समय बिताने के बाद, केली ने ट्विटर पर उनका और उनकी पत्नी गौरी खान को "गर्मजोशी से स्वागत" के लिए धन्यवाद दिया।

Rupesh Sahu | Published : May 7, 2022 4:36 AM IST / Updated: May 07 2022, 10:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई (महाराष्ट्र) : अभिनेता शाहरुख खान ने 90 के दशक में जमकर धमाल मचाया था। सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और शाहरूख खान आज भी फिल्म जगत में किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं।  उस दौर के  लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरूख खान से इस बार कनाडा के महावाणिज्यदूत डिएड्रा केली ( Canada consul general Diedrah Kelly ) प्रभावित हुई हैं । केली उन राजनयिकों में शामिल थी, जिन्हें हाल ही में शारूख ने उनके मुंबई स्थित घर मन्नत में आमंत्रित किया था।

मन्नत में हुए स्वागत से कैली बहुत खुश हैं। भारत में इस समय को वो बहुत बेहतर बता रही हैं। शाहरुख के साथ समय बिताने के बाद, केली ने ट्विटर पर उनका और उनकी पत्नी गौरी खान को "गर्मजोशी से स्वागत" के लिए धन्यवाद दिया।
कैली ने अपने ट्वीट में लिखा कि -
"मैं समझती हूं कि किंग खान @iamsrk दुनिया भर के दर्शकों के पसंदीदा है। शुक्रिया @iamsrk और @gaurikhan आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद। मैं बॉलीवुड और कनाडा फिल्म उद्योग (Canada Film Industry)  के बीच नए संबंधों और सहयोग के अवसरों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं। 


फ्रांस के राजदूत ने भी शेयर की तस्वीरें
वहीं मुंबई में फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट (Jean-Marc Sere-Charlet, consul general of France) ने भी शाहरुख के साथ एक तस्वीर साझा की है।  उन्होंने इसतस्वीर के साथ लिखा, "मुंबई में सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त करने वाले  एक नाइट, लीजन डी'होनूर ( Legion d'Honneur )से मिलकर खुशी हुई,#Bollywood Dear @iamsrk, आज दोपहर आपके आतिथ्य के लिए मैं आपकी बहुत ईमानदारी से प्रशंसा करना चाहता हूं।  

बैक टू बैक दो फिल्में होंगी रिलीज
बता दें कि कुछ समय  पहले शाहरुख ने सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री बदर बिन फरहान अलसौद ( Saudi Arabian Minister of Culture Bader bin Farhan Alsaud) से भी उनके घर पर मुलाकात की थी। मशहूर अभिनेता की कुछ फिल्में बॉक्स  ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं हैं, हालांकि उनकी अगली फिल्म 'पठान' अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीद हैं। उन्होंने हाल ही में निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ अपनी नई फिल्म 'डुंकी' ( Dunki with director Rajkumar Hirani ) का भी ऐलान किया है। ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होने की संभावना है। 
 

और पढ़ें:

एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!