KGF: Chapter 2 एक्टर मोहन जुनेजा का निधन, लंबी बीमारी से रहे थे जूझ

Published : May 07, 2022, 10:05 AM ISTUpdated : May 07, 2022, 10:49 AM IST
KGF: Chapter 2 एक्टर  मोहन जुनेजा का निधन, लंबी बीमारी से रहे थे जूझ

सार

केजीएफ चैप्टर 2 एक्टर मोहन जुनेजा नहीं रहे। लंबी बीमारी से वो जूझ रहे थे। बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुंबई. एक्टर और कॉमेडियन मोहन जुनेजा (Mohan Juneja ) का आज सुबह (7मई 2022) को निधन हो गया। लंबी बीमारी से वो जूझ रहे थे। जिंदगी की जंग में वो हार गए।  बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मोहन जुनेजा सबको रुलाकर चले गए। उनके जाने से उनके फैंस और परिवारवाले गमगीन हैं। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मोहन जुनेजा सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) और केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में भी नजर आए थे। उन्होंने बतौर कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की थी। मोहन जुनेजा ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी अभिनय किया है। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 

चेलता से मोहन जुनेजा ने करियर की शुरुआत की

मोहन जुनेजा को फिल्म चेलता ने एक बड़ा ब्रेक दिया था। इस फिल्म में इनकी भूमिका दर्शकों को आज भी याद है। उनकी मौत से उनके फैंस और चंदन समुदाय सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त किए जा रहे हैं। मोहन ने वतारा जैसे कई सीरियल में भी काम किए हैं। सीरियल से वो घर-घर में अपनी छाप छोड़ी। 

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे मोहन जुनेजा

सैंडलवुड एक्टर मोहन जुनेजा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे।अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने  कॉलेज के नाटकों में सक्रिय भाग लिया। अभिनेता ने 2008 की कन्नड़ रोमांटिक फिल्म 'संगमा' के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की। फिल्म के डायरेक्टर रवि वर्मा गुब्बी थे। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ तमिल फिल्म में अभिनय किया इस मूवी का नाम टैक्सी नंबर1 है। इसके बाद साल 2010 में मोहन ने नारद विजया नामक कन्नड़ भाषा के नाटक में अभिनय किया। मोहन जुनजा कन्नड़ फिल्मों के लिए खास जाने जाते हैं। मोहन ने साल 2018 कन्नड़ हॉरर फिल्म, 'निगूडा' में अभिनय किया। इस मूवी को वो प्रयोग के तौर पर देखना चाहते थे। एक्टर ने फिल्म की हर शैली में काम किया। लेकिन मुख्यत उनकी पहचान कॉमेडी में बनी।

और पढ़ें:

कैटरीना कैफ पूल में पति विक्की कौशल संग हुई रोमांटिक, वीकेंड पर बढ़ाया पारा

MOTHERS DAY 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

बिखरे बाल और शॉर्ट्स ड्रेस में शर्माती दिखीं जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा ने दिखाया बोल्ड लुक, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल