
Mother's Day 2022 Special : भारत में सिनेमा की शुरुआत से लेकर मौजूदा दौर तक बॉलीवुड में माँ को बेहद संवेदनशील और सशक्त भूमिका के रूप में प्रदर्शित किया गया है। एक औरत को आत्म-बलिदान करने वाली माताओं से लेकर बदला लेने वाली मां तक अलग-अलग रंगों में चित्रित किया गया है। फिल्मी पर्दे पर किस तरह मां को दर्शाया गया है, इस पर एक नजर डालते हैं।
माई
माई, फिल्म चौधरी परिवार के दो भाइयों के इर्द-गिर्द तानाबाना बुनती है, दोनों भाई अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ एक ही कॉलोनी में ही रहते हैं। एक मध्यमवर्गीय में पत्नी, माँ और हाउस मेकर और एक नर्स का किरदार अदा करती है। इस फिल्म में साक्षी तंवर ने शील की भूमिका निभाई है, जो एक ऐसी महिला है जो अपनी बेटी सुप्रिया की मौत के बारे में सच्चाई को उजागर करने का बीड़ा उठाती है। इसमें वह तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए, बेटी के कातिलों तक पहुंच जाती है।
शकुन्तला देवी
Shakuntala Devi फिल्म स्वर्गीय शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें सेकंड के भीतर जटिल गणना करने की विशेष क्षमता के लिए मानव कंप्यूटर के रूप में सम्मानित किया जाता है। जब दुनिया उनकी प्रतिभा के सामने नतमस्तक होती है, तो पति से मनमुटाव होता है, बेटी से भी ने दूरी महसूस होने लगती है। कहानी बताती है कि कैसे एक महिला सिर्फ एक मां से कहीं ज्यादा होती है। विद्या बालन ने लीडिंग कैरेक्टर निभाया है, जबकि सान्या मल्होत्रा शकुंतला की बेटी अनुपमा की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही हैं, साथ ही अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
आर्य
आर्या एक ड्रग डीलर की पत्नी के बारे में कहानी को बयां करती है जो एक भयानक हमले का शिकार होने के बाद अपने पति का के धंधे को संभालती है। अपने तीन बच्चों को पालते हुए वह हिंसा, ब्लैकमेल, झूठ और विश्वासघात के दलदल से जूझते हुए जिंदगी की जंग में आगे बढ़ती है।
गुल्लक
Gullak की कहानी छोटे उत्तर भारतीय शहर में एक मध्यम वर्ग के परिवार की कहानी है, ये परिवार में मां बहुत सीमित साधनों में सभी को खुश रखने की कोशिश में जुटी रहती है। गीतांजलि कुलकर्णी ने फिल्म में मां का किरदार निभाया है। इस घर में शांति ही परिवार की धुरी है।
त्रिभंगा
रेणुका शहाणे के निर्देशन में बनी त्रिभंगा ( Tribhanga) फिल्म अजय देवगन, दीपक धर और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्मित है। त्रिभंगा मूवी कुछ अनकहे मुद्दों से संबंधित है जो माताओं और बेटियों के बीच संबंधों को जटिल बना सकते हैं। यह माताओं की तीन पीढ़ियों की कहानी को दिखाती है। इसमें संदेश है कि खुद को ठीक करने का एकमात्र तरीका एक-दूसरे को माफ करना है। कहानी दोहराती है कि माताएं गलत हो सकती हैं क्योंकि वे भी इंसान हैं। इस फिल्म में तन्वी आज़मी, काजोल और मिथिला पालकर ने मां के किरदार अदा किए हैं।
सीक्रेट सुपरस्टार
Secret Superstar आमिर खान और किरण राव के इस प्रोडक्शन में एक माँ को बच्ची की ख्वाहिश के पिता प्रधान परिवार में पूरी हिम्मत से खड़े हो जाने का दर्शाती है। म्यूजिक की चाह रखने वाली लड़की इंसिया (ज़ायरा वसीम) को उसकी मंजिंत तक पहुंचाने के लिए मां अटल चट्टान बन जाती है। फिल्म में आमिर खान के साथ मोना अंबेगांवकर और राज अर्जुन ( Aamir Khan, Mona Ambegaonkar and Raj Arjun) भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
इंग्लिश विंग्लिश
English Vinglish किसी भी घर की कहानी हो सकती है। जहां एक समर्पित मां और पत्नी अपने खुद के सपनों को भूल जाती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गृहिणियों को अक्सर अपने ही परिवारों द्वारा कम करके आंका जाता है और उनका मजाक उड़ाया जाता है। गौरी शिंदे द्वारा लिखित और निर्देशित, पुरस्कार विजेता फिल्म में हमें शशि की कहानी देखनी मिलती है। उसका पति और बेटी उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं, वहीं उसकी कमजोर इंग्लिश का मजाक बनाते हैं। इसके बाद ये मां खुद को बदलती है। इस फिल्म में श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद पर्दे पर वापसी की थी ।
निल बटे सन्नाटा
Nil Battey Sannata यह अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित एक माँ की अपनी बेटी के लिए देखे गए सपनों को औऱ उन्हें पूरा करने की जद्दोजहद को दिखाती है। इसमें चंदा एक ऐसी महिला है जो अपनी बेटी अपू (रिया शुक्ला) को शिक्षित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
और पढ़ें:
नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम
Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।