- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग
Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग
मुंबई. मां-बच्चे का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा और मजबूत रिश्ता होता है। मां की ममता का आंचल बच्चे के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इतना ही नहीं मां ही बच्चे की पहली टीचर भी होती हैं। बॉलीवुड की कई ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने मां से ना सिर्फ अदाकारी सीखीं बल्कि बहुत नाम भी कमाया। काजोल से लेकर सारा अली खान ने अपनी मां से एक्टिंग का हुनर सीख कर उनके जैसा कामयाब एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हुईं। आइए मिलते हैं उन एक्ट्रेस से जो ना सिर्फ अपनी मां से बेपनाह मोहब्बत करती हैं बल्कि उनके आशीर्वाद से बॉलीवुड में एक अलग मकाम बनाई हैं..

तनुजा अपने जमाने की सफल अभिनेत्री थीं। उन्होंने कई सुपरहिट मूवी दी थी, जिसमें जीने की राह, हाथी मेरे साथी,आग, ज्वेल थीफ जैसी मूवी है। उनकी दो बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी हुईं। दोनों अपनी मां से एक्टिंग का हुनर सीखीं। काजोल तो अपनी मां की तरह बेहतरीन एक्ट्रेस साबित हुईं।
उन्होंने अब तक कई हिट मूवी दी है जिसमें दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, फना, कुछ-कुछ होता है, करण अर्जुन, इश्क शामिल है। हालांकि तनीषा उतनी सफल नहीं हो पाई। लेकिन दोनों बहनें अपनी मां तनुजा पर जान छिड़कती हैं।
बड़ी-बड़ी आंखें और हसीन अदाएं वाली बबीता को भला कौन भूल सकता है। कल आज और कल, बनफूल, हसीना मान जाएगी, दस लाख जैसी कई हिट मूवी देने वाली एक्ट्रेस की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर हैं। दोनों ने एक्टिंग का हुनर मां से सीखा। इतना ही नहीं बबीता ने तो बेटियों को फिल्मी दुनिया में भेजने के लिए कपूर खानदान से बगावत भी कर ली थीं। कपूर खानदान में बहू और बेटी को एक्ट्रेस बनने की इजाजत नहीं थी। लेकिन बबीता नहीं मानी और वो कपूर खानदान से खुद को अलग करके अपनी बेटियों को सिनेमा में काम करने की इजाजत दी। बबीता की दोनों बेटियों ने भी मां की तरह कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अभी सिलसिला जारी है। करिश्मा और करीना अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं।
सोहा अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर से एक्टिंग के हुनर सीखीं और कई मूवीज में काम किया। रंग दे बसंती, खोया खोया चांद और तुम मिले जैसी मूवीज में वो खूबसूरत एक्टिंग करती नजर आईं। शर्मिला टैगोर के बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं। उनके लिस्ट में हिट फिल्मों की तो लाइन लगी हुई हैं। अराधना, अमर प्रेम, सफर, दाग, मालिक, चुपके चुपके जैसी सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हैं। सोहा अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं।
श्रीदेवी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन हर कोई जानता है कि वो अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी से कितनी मोहब्बत करती थीं। जाह्नवी और खुशी भी अपनी मां को बहुत मिस करती हैं। श्रीदेवी की तरह जाह्नवी और खुशी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। जाह्नवी तो कई मूवीज में एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं। खुशी जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
अमृता सिंह अपने जमाने में हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं। मर्द,आईना, बेताब जैसी कई हिट फिल्में देने वाली अदाकारा की बेटी सारा अली खान हैं। सारा केदरानाथ से बॉलीवुड में डेब्यू की और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सारा अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं। उनका कहना है कि वो शादी नहीं करेंगी क्योंकि वो अपनी मां अमृता को छोड़ नहीं सकती हैं।
डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की सुपरस्टार थीं। बॉबी से सफल करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस काश, क्रांतिवीर, सागर समेत कई मूवीज दीं। वो अभी भी बॉलीवुड में सक्रीय हैं। उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना भी मां की तरह एक्ट्रेस बनीं। उन्होंने मेला, बादशाह, बरसात समेत कई सुपरहिट मूवी दीं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से अलविदा कह दिया और राइटर बन गईं। डिंपल और ट्विंकल की बॉन्डिंग बेहद शानदार हैं।
और पढ़ें:
बिखरे बाल और शॉर्ट्स ड्रेस में शर्माती दिखीं जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा ने दिखाया बोल्ड लुक, PHOTOS
नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।