Published : May 26, 2023, 02:13 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 02:55 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री में रितेश पांडेय ने इस साल कई अवार्ड अपने नाम किए हैं । दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं । वहीं रितेश पांडेय के साथ साउथ एक्ट्रेस अपर्णा मलिक भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं ।
अपर्णा मलिक "सजनवा कैसे तेजब" से करेंगी भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू
नारायण मोशन पिक्चर्स की पेशकश फिल्म "सजनवा कैसे तेजब" जल्द ही थिएटर में रिलीज होगी । इस मूवी में अपने किरदार को लेकर अपर्णा मलिक बेहद एक्साइटेड हैं।
25
तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं साउथ एक्ट्रेस
एक्ट्रेस अपर्णा मलिक ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म "सजनवा कैसे तेजब" एक बेहतरीन स्टोरी पर बनी फिल्म है । इस फिल्म की स्टोरी मुझे इतनी पसंद आई कि मैं साउथ इंडस्ट्री से यहां आ गई ।
35
भोजपुरी मूवी 'सजनवा कैसे तेजब' की यूपी में हुई शूटिंग
अपर्णा मलिक साउथ इंडस्ट्री (तेलगु) में कई फिल्में कर चुकी हैं। वहीं वे अब सुपर स्टार रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी फिल्म "सजनवा कैसे तेजब" में नजर आएंगी । फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में एक शेड्यूल में ही पूरी कर ली गई है।
45
भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय ने अपर्णा मलिक को बताया टेलेंटड एक्ट्रेस
फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद रितेश पांडेय ने अपर्णा मलिक की जमकर तारीफ की है । रितेश ने कहा कि उनमें ज़बरदस्त टेलेंट है । किसी दूसरी इंडस्ट्री, दूसरी लैंग्वेज में काम करना आसान नहीं होता, लेकिन अपर्णा ने हर फील्ड में बेहतरीन परफॉरमेंस दी है । रितेश ने आगे कहा कि अपर्णा ने अपने किरदार व डायलॉग पर जमकर मेहनत की है। इसका नतीजा है कि हम दोनों की कैमेस्ट्री फिल्म में दर्शकों को जरुर पसंद आएगी ।
55
सजनवा कैसे तेजब की स्टार कास्ट
"सजनवा कैसे तेजब" को संजय यादव और आशीष कुमार कंठ ने प्रोड्यूस किया है। इसे इश्तियाक शेख बंटी ने डायरेक्ट किया है । फिल्म का म्यूजिक साजन मिश्रा ने तैयार किया है। गाने शेखर ने लिखे हैं।