Published : May 23, 2023, 04:01 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 04:05 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' के मेकर ने मूवी से एक नया रोमांटिक गाना 'पिपरा के पटवा' ( PIPARA KE PATWA JAISE ) रिलीज कर दिया है। इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोरदार कैमेस्ट्री देखने को मिली है ।
पवन सिंह, स्मृति सिन्हा के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री
भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' का नया गाना 'पिपरा के पटवा' 23 मई को रिलीज़ कर दिया गया है । 'पिपरा के पटवा' सॉन्ग में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री को दिखाया गया है ।
25
प्रियंका सिंह और पवन सिंह की आवाजें
'पिपरा के पटवा जैसे' को प्रियंका सिंह और पवन सिंह ने गाया है। इस गाने को संतोष उत्पति ने लिखा है । इसमें म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।
35
बेवफा सनम की स्टार कास्ट
बेवफा सनम मूवी में पवन सिंह और समृति सिन्हा इश्क फरमाते दिखेंगे । इस मूवी को ' रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया गया है । ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
45
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्डस पर रिलीज हुआ सॉन्ग
'पिपरा के पटवा' सॉन्ग को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्डस ( Worldwide Records) पर रिलीज किया गया है। कुछ घंटों में ही ये गाना फैंस के बीच वायरल हो गया है।
देखें इसका वीडियो-
55
पवन सिंह का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह की अपकमिंग लिस्ट में 'धर्म', 'सिंह इज फायर', 'हर हर गंगे', 'कैसे हो जला प्यार', 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्में हैं।