विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा अवस्थी के रोमांस ने लगाई 'चिंगारी', तस्वीरें हुईं वायरल

Published : May 20, 2023, 08:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिटनेस आइकॉन के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और खूबसूरत अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी इन दिनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं, जिसने इंडस्ट्री में 'चिंगारी' लगा दी है। दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहा है।

PREV
15

विक्रांत और आकांक्षा के ये वायरल फोटोज उनकी अपकमिंग फिल्म 'चिंगारी' के सेट की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है। इस फिल्म में विक्रांत और आकांक्षा एक दूसरे के साथ नजर आने वाले हैं। यही वजह है कि शूट के दौरान दोनों की केमेस्ट्री सेट पर लोगों को लुभा रही है।

25

विक्रांत और आकांक्षा की साथ में यह पहली फिल्म है। विक्रांत अब तक भोजपुरी के साथ हिंदी व टीवी के कई चर्चित धारावाहिक के साथ वेब सीरीज भी कर चुके हैं, तो आकांक्षा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपर हिट फिल्म से की थी और उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार फिल्म भले कर रहे हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री के चर्चे अभी से ही शुरू हो गए हैं।

35

इन वायरल तस्वीरों को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा, “चिंगारी मेरी महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म की कहानी बेहद खास होने वाली है। उसकी चर्चा अभी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि हमारी फिल्म आपके भी दिलों में चिंगारी लगाने वाली होगी। फिलहाल हम सभी अपने किरदार पर फोकस कर रहे हैं। आकांक्षा के साथ काम करने में सहजता महसूस होती है। वे इंडस्ट्री की काबिल अभिनेत्री हैं। उम्मीद है दर्शकों को भी हमारी केमिस्ट्री खूब भाने वाली है।”

45

बताते चलें कि अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म 'चिंगारी' के निर्माता विवेक कुमार हैं और फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। विक्रांत और आकांक्षा के अलावा फिल्म में कुणाल सिंह, रानी चटर्जी, संजय पांडेय, माया यादव, विनीत विशाल, देव सिंह, आयाज़ खान, जशवीन्द्र गार्ड्नर, कृष्णा यादव, रवि तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

55

फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। म्यूजिक मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा ने दिया है। आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर हैं। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित शर्मा और एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं। डीओपी प्रकाश, क्रिएटिव हेड कृष्णा यादव, लोकेशन मैनेजर नितिन और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफ़र कानू मुखर्जी हैं।

और पढ़ें…

भरे इवेंट में फैन ने कुछ ऐसे छुआ कि भड़क गईं एक्ट्रेस अहाना कुमरा, वायरल हो रहा VIDEO

600 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' का गाना 'जय श्री राम' रिलीज, सुनकर लोग बोले- रोंगटे खड़े हो गए

सिर्फ ₹ 1.50 लाख में हुई एक्ट्रेस की शादी, साड़ी की कीमत कर देगी हैरान

कुतुबमीनार जैसी ऊंचाई, कैफे से जिम, स्विमिंग पूल तक की सुविधा, कुछ ऐसा होगा सलमान खान का 19 मंजिला होटल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories