Hindi

सिर्फ ₹ 1.50 लाख में हुई एक्ट्रेस की शादी, साड़ी की कीमत कर देगी हैरान

Hindi

अमृता राव की शादी की शॉकिंग डिटेल

एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति रेडियो जॉकी अनमोल ने एक अपने ताजा व्लॉग में अपनी शादी से जुड़ी चौंकाने वाली डिटेल साझा की है। उन्होंने एनिवर्सरी स्पेशल वीडियो शेयर किया है।

Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi

अमृता राव की शादी पर खर्च हुए सिर्फ 1.50 लाख रुपए

अमृता-अनमोल ने बताया है कि उनकी शादी 9 साल पहले पुणे के इस्कॉन मंदिर में हुई थी।  इस पर उन्होंने सिर्फ 1.50 लाख रुपए खर्च किए किए थे, जिसमें वैन्यू, आउटफिट और अन्य खर्च शामिल थे ।

Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi

अमृता राव ने पहनी थी सिर्फ 3 हजार रुपए की साड़ी

अमृता ने बताया है कि उन्होंने शादी में डिजाइनर आउटफिट की बजाय ट्रेडिशनल लुक अपनाया। उनके मुताबिक़, उनकी साड़ी 3000 रुपए की थी। अनमोल की ड्रेस भी इसी के आसपास थी।

Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi

18 हजार रुँपये थी अमृता राव के मंगलसूत्र की कीमत

अमृता कहती हैं, "मैंने शादी में आर्टिफीशियल ज्वैलरी पहनी थी। मेरे मंगलसूत्र की कीमत मात्र 18000 रुपए थी। हमारा मानना है कि शादी प्यार भरा रिश्ता है और पैसे सिर्फ शोपीस नहीं हैं।"

Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi

11 हजार में अरेंज हुआ था अमृता की शादी का वैन्यू

अमृता और अनमोल ने बताया कि उनकी शादी का वैन्यू 11 हजार रुपए में अरेंज किया गया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने शादी पर ज्यादा खर्च नहीं किया, लेकिन इसे एन्जॉय बहुत किया।

Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi

अब एक बच्चे की मां हैं अमृता राव

अमृता राव और अनमोल सूद की शादी 15 मई 2014 को हुई थी। कपल की शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी फ्रेंड्स शामिल हुए थे। 1 नवम्बर 2020 को अमृता एक बच्चे की मां बन चुकी हैं।

Image credits: Amrita Rao Instagram

बेटी संग Cannes से लौटीं ऐश्वर्या राय, इस बदलाव पर टिकी लोगों की नजर

श्वेता तिवारी हॉटनेस के मामले में देती हैं बेटी को टक्कर, देखें PHOTOS

आयुष्मान खुराना नहीं, इस एक्ट्रेस को मिली है उनके पिता की विरासत

कान्स में सिलवर आउटफिट में सारा अली खान ने बिखेरा जादू, देखें 8 PHOTOS