Hindi

बेटी संग Cannes से लौटीं ऐश्वर्या राय, इस बदलाव पर टिकी लोगों की नजर

Hindi

Cannes से मुंबई लौटीं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के बाद मुंबई लौट आई हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं ऐश्वर्या-आराध्या

शनिवार सुबह ऐश्वर्या और आराध्या को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान आराध्या ने हाथ जोड़कर पैपराजी को नमस्ते किया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ऐश्वर्या ने नहीं थामा था आराध्या का हाथ

हमेशा आराध्या का हाथ थामकर चलने वाली ऐश्वर्या ने इस बार ऐसा नहीं किया। उनका वायरल वीडियो देखने के बाद लोग उनके मजे ले रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ऐश्वर्या राय के वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट

ऐश्वर्या के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह जादू कैसे हो गया, बेटी का हाथ पकड़े बिना चल रही है।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

क्या ऐश्वर्या राय ने पढ़ लिए ट्रोलर्स के कमेंट

ऐश्वर्या राय के वायरल वीडियो पर यूजर का कमेंट है, "ऐश्वर्या बार-बार खुद को रोक रही है बच्ची का हाथ पकड़ने से। लगता है ज्ञानी लोगों के कमेंट पढ़ लिए होंगे।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आराध्या बच्चन के संस्कारों की हो रही तारीफ़

आराध्या ने जिस तरह से हाथ जोड़कर पैपराजी को नमस्ते किया, उसके बाद लोग उनके संस्कारों की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, " उम्र से बड़े संस्कार हैं।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

17 मई को कान्स गई थीं ऐश्वर्या-आराध्या

ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ 17 मई को कान्स के लिए रवाना हुई थीं। उनका रेड कार्पेट लुक काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे हुडी वाला गाउन पहने नजर आई थीं।

Image credits: Varinder Chawla

श्वेता तिवारी हॉटनेस के मामले में देती हैं बेटी को टक्कर, देखें PHOTOS

आयुष्मान खुराना नहीं, इस एक्ट्रेस को मिली है उनके पिता की विरासत

कान्स में सिलवर आउटफिट में सारा अली खान ने बिखेरा जादू, देखें 8 PHOTOS

रकुल प्रीत सिंह ने फैंस को दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, लगीं बेहद HOT