शिल्पा धर के पास आयुष्मान खुराना के पिता की विरासत
आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना की विरासत को अब एक्ट्रेस और सिंगर शिल्पा धर संभाल रही हैं। खुद पी. खुराना ने दो साल पहले उन्हें यह विरासत सौंपी थी।
Image credits: Shilpa Dhar Instagram
Hindi
जुलाई 2021 जब शिल्पा को मिली पी. खुराना की विरासत
यह 19 जुलाई 2021 की बात है। पी. खुराना चंदिगढ़ में अपनी पुस्तक 'वीनस मार्स - लव एंड मैरिज' लॉन्च कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शिल्पा धर को अपनी विरासत सौंपी थी।
Image credits: Shilpa Dhar Instagram
Hindi
कई लोग आगे बढ़ाना चाहते थे पी.खुराना की विरासत
पी. खुराना ने शिल्पा को विरासत सौंपते हुए कहा था कि कई डॉक्टर्स-नौकरशाहों ने इसे आगे बढ़ाने में रुचि दिखाई थी, लेकिन उनमें आध्यात्मिक गुण ना मिलने से उन्हें मना कर दिया गया था।
Image credits: Shilpa Dhar Instagram
Hindi
पी. खुराना ने अपनी विरासत शिल्पा धर को क्यों सौंपी?
पी. खुराना के मुताबिक़, शिल्पा ने गुरु होने की सभी कठिन परीक्षाओं को पास किया, जिसे देख उन्हें लगा कि वे अपनी विरासत उन्हें सौंप सकते हैं।
Image credits: Shilpa Dhar Instagram
Hindi
अब बॉलीवुड की फेमस एस्ट्रोलॉजर हैं शिल्पा धर
शिल्पा धर पी. खुराना की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं और आज की तारीख में बॉलीवुड की फेमस एस्ट्रोलॉजर हैं।
Image credits: Shilpa Dhar Instagram
Hindi
एस्ट्रोलॉजर के साथ एक्ट्रेस-सिंगर भी हैं शिल्पा धर
शिल्पा धर सिर्फ एस्ट्रोलॉजर नहीं हैं। वे एक्ट्रेस और सिंगर के तौर पर भी एक्टिव हैं। उन्होंने 'लकी दी अनलकी स्टोरी', 'देसी रोमियोज' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Shilpa Dhar Instagram
Hindi
ऑथर के रूप में भी एक्टिव हैं शिल्पा धर
शिल्पा धर बेस्ट सेलर ऑथर हैं। उन्होंने म्यूजिकल पावर ऑफ़ रुद्राक्ष, 7 लेशंस सिनेमा टॉट मी : लिविंग फोसिल्स, हार्ट्स प्लैनेट्स और हीलिंग थ्रू रुद्राक्ष किताबें लिखी हैं।