Published : Apr 15, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 06:00 PM IST
एंटरेटनमेंट डेस्क । उर्फी जावेद के बाद भोजपुरी ऐक्ट्रेस मेघा शाह ने अपने टॉप से सबको अट्रेक्ट किया है। मेघा शाह म्यूजिक वीडियो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं। वहीं इस बार एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट पेंट की टी शर्ट पहनकर कोहराम मचा दिया है।
मेघा शाह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें वह एक ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, इसके टॉप में एक महिला का ब्रेस्ट पेंट किया है।
210
एक्ट्रेस ने अपने टॉप को ब्लैक स्कर्ट और हाई हील स्नीकर्स के साथ पेयर किया है।
310
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "भले ही तुम कलर सिक हो, पर अभी भी मैं ब्लैक एंड व्हाइट के साथ चिपकी हुई हूं।
410
मेघा शाह की इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा ये पोस्ट देखकर कहीं आपके पिता कोई क्राइम ना कर दें।
510
एक्ट्रेस मेघा शाह अक्सर म्यूजिक वीडियो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं । वे भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट स्टार हैं।
610
मेघा शाह अक्सर सोशल मीडिया पर अपना हॉट एंड बोल्ड लुक शेयर करती हैं ।
710
एक्ट्रेस इस बार अपनी टी शर्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं । उनका ये लुक वायरल हो रहा है।
810
मेघा शाह एक्टिंग के अलावा वह अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं ।
910
मेघा शाह भोजपुरी डांस नंबर 'बस कर पगली' में अपने परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ डांस वीडियो में धमाल मचा दिया था।
1010
इस गाने को शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया था। इसे श्याम देहाती ने लिखा है जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है।