10 दिन में माता-पिता को खोया, बेटा भी नहीं रहता साथ, 'बच्चन पांडे' के एक्टर का छलका दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता गौरव चोपड़ा ने एक बातचीत में दर्द बयां किया। कोरोना की पहली लहर में उन्होंने 10 दिन के अंतर अपने पैरेंट्स को खोया। उन्होंने पर्सनल-प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी मुश्किल वक्त का सामना किया है।

Gagan Gurjar | Published : Apr 14, 2023 3:41 PM IST
17

गौरव ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा, “एक्टर होना कभी-कभी काफी मुश्किल होता है। चीजें वैसी नहीं होती है, जैसी आप चाहते हैं। आपको अपना रास्ता टुकड़े-टुकड़े कर बनाना होता है। लेकिन हुआ यह कि मुझे अपने अंदर एक दोस्त मिल गया था।”

27

बकौल गौरव, "मैंने अंदर की आवाज़ सुनना शुरू किया। उस बंदे ने मुझे औरों से ज्यादा मदद की। किसी काउंसलिंग, किसी सपोर्ट से भी ज्यादा। वैसे मुझे किसी तरह का सपोर्ट नहीं था।"

37

गौरव ने आगे कहा, "उदाहरण के लिए मैंने सोचा कि मैं एक्स्ट्रा जिम जाकर एक्स्ट्रा एब्स बना लूंगा, लेकिन जब बिस्तर से ही उठने का मन नहीं करता तो मोटिवेशन कहां से मिलेगा। आप अंधेरे और उदासी में होते हैं। सभी तरह के विचारों के साथ हर चीज़ व्यर्थ और आपको लगता है कि कुछ भी मायने नहीं रखता।"

47

बातचीत में जब गौरव से पूछा गया कि उन्हें बुरे दौर से निकलने का मोटिवेशन कहां से मिला तो उन्होंने कहा, "कभी जब मैं अकेला घर में बैठता था तो खुद से बात करता था कि जागो और जाओ। 20 मिनट के लिए जाओ, लेकिन जाओ। कभी-कभी आपको ऐसे इंसान की सुनने की जरूरत होती है, जिस पर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।"

57

गौरव चोपड़ा ने इस दौरान यह भी बताया कि ढाई साल का बेटा उनके साथ नहीं रहता है। दरअसल, गौरव चोपड़ा और उनकी पत्नी हितिशा चेरंदा 14 सितम्बर 2020 को बेटे के पैरेंट्स बने। लेकिन उनका बेटा उनके साथ नहीं रहता, बल्कि बेंगलुरु में रहता है।

67

गौरव कहते हैं, "मैं उसे जितना देखना चाहता हूं, उतना नहीं देख पाता हूं।" हालांकि, उनकी मानें तो उन्हें यह जानकर तसल्ली है कि उनका बेटा एकदम ठीक है।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos