Hindi

इब्राहिम अली खान के लिए पलक तिवारी के दिल में क्या है?

Hindi

सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं पलक-इब्राहिम

हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में पलक ने कहा, "इब्राहिम और मैं सोशल गैदरिंग्स की में मिलते हैं। हम डेली बेसिस पर एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

पलक के दोस्त हैं इब्राहिम

जब पलक से इब्राहिम के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह मेरा दोस्त है। मैं सोशल गैदरिंग में उससे टकराना पसंद करती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

इब्राहिम को पसंद करती हैं पलक

पलक कहती हैं, "हम म्यूच्यूअल फ्रेंड हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि हम हर दिन एक-दूसरे को हैलो जैसे मैसेज करते हैं। लेकिन हां, वह वो इंसान है, जिसे मैं पसंद करती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

इब्राहिम के डेब्यू पर क्या बोलीं पलक

जब पलक से पूछा गया कि इब्राहिम जल्दी ही डेब्यू करने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, "वह बहुत अच्छा है। मैं इस बात का इंतजार नहीं कर सकती कि दुनिया उसे इस तरह देखे।"

Image credits: Social Media
Hindi

अफेयर पर पहले भी बोल चुकीं पलक

इससे पहले एक अन्य इंटरव्यू में पलक ने कहा था कि वे दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिलहाल अपना पूरा फोकस करियर पर रखना चाहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे सामने आई अफेयर की खबर

पिछले साल मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर पलक को इब्राहिम के साथ देखा गया था। यही से उनके अफेयर की खबर मीडिया में वायरल हुई थी, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

किसी का भाई किसी की जान

पलक तिवारी इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का इंतज़ार कर रही हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

22 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुई एक्ट्रेस, क्या आप पहचान पाए?

मामा गोविंदा से झगड़े को याद कर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक

हनुमान बनकर TV पर छाए ये 9 एक्टर, एक मुस्लिम ने भी निभाया यह किरदार

TV के राम-सीता ने मनाया बेटी का बर्थडे, देखें क्यूट लियाना की PHOTOS