Hindi

22 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुई एक्ट्रेस, क्या आप पहचान पाए?

Hindi

सलोनी दैनी की तस्वीरें वायरल

सलोनी दैनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अपना ट्रांसफॉर्मेशन दिखा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3 साल में घटाया 22 किलो वजन

सलोनी ने अपनी तस्वीरों के साथ खुलासा किया है कि उन्होंने तीन साल के अंदर 22 किलो वजन कम कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिकिनी में दिए सलोनी ने पोज

सलोनी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से कुछ में वे बिकिनी में पोज दे रही हैं। उनकी ये तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है।

Image credits: Social Media
Hindi

इंटरनेट यूजर्स हुए इम्प्रेस

सलोनी दैनी का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर इंटरनेट यूजर्स काफी इम्प्रेस हैं। वे कमेंट बॉक्स में उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग पूछ रहे फिटनेस सीक्रेट्स

सलोनी की तस्वीरों पर कमेंट कर लोग उनसे उनके फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में भी पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- प्लीज ट्रांसफॉर्मेशन डिटेल साझा करें।

Image credits: Social Media
Hindi

2007 में कर लिया था डेब्यू

सलोनी दैनी ने 2007 में कॉमेडी फिल्म 'दुम काटा' से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था वे 2010 में फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में भी नजर आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

2009 में स्टैंडअप कॉमेडी में आईं

2009 में सलोनी ने टीवी शो 'कॉमेडी सर्कस' से स्टैंडअप कॉमेडी में कदम रखा। इस शो में उनका गंगूबाई का कैरेक्टर काफी पॉपुलर हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

टीवी पर इन शोज में भी दिखीं सलोनी

सलोनी ने टीवी पर 'टेढ़ी मेढ़ी फैमिली', 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'नमूने' और 'ये जादू है जिन का' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।

Image credits: Social Media

मामा गोविंदा से झगड़े को याद कर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक

हनुमान बनकर TV पर छाए ये 9 एक्टर, एक मुस्लिम ने भी निभाया यह किरदार

TV के राम-सीता ने मनाया बेटी का बर्थडे, देखें क्यूट लियाना की PHOTOS

श्वेता तिवारी को बनना चाहिए नागिन, फैंस ने की डिमांड, देखें वजह