
एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh Bhojpuri song Kanbaliya Se Dhakka released । भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से धाक जमाने वाली अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) का नया सॉन्ग रिलीज़ हो गया है । "कनबलिया से धक्का" टाइटल से रिलीज़ हुए इस गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी दिलफरेब अदाओं से दर्शकों पर गजब का जादू किया है। लोकगीत शैली में उनकी ये अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया है।
अक्षरा सिंह की मधुर आवाज़ ने किया दर्शकों पर जादू
भोजपुरी की सुपर हॉट बाला अक्षरा सिंह का न्यू लोकगीत "कनबलिया से धक्का" 25 जून को आउट हो गया है। इस लोकगीत में अक्षरा सिंह का ठेठ देसी अंदाज़ देखने को मिला है। उनकी गायकी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वे हर तरह की विधा में पारंगत हैं। अक्षरा की आवाज़ ने भोजपुरी श्रोताओं को मदहोश कर दिया है। "कनबलिया से धक्का" रोमांटिक भोजपुरी लोकगीत है, जिसमें अक्षरा की जादुई आवाज ने नया रंग भर दिया है।
"कनबलिया से धक्का" गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल
"कनबलिया से धक्का" गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह की पिंक साड़ी में नज़र आ रही हैं। उनकी मदहोश कर देने वाली अदाएं कहर ढा रही हैं, इसे देखकर उनके फैंस भी अक्षरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। "कनबलिया से धक्का" गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
अक्षरा सिंह ने फैंस से की अपील
लोकगीत "कनबलिया से धक्का" को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस से कहा कि यह बेहद एंटरटेनिंग सॉन्ग है । इसे हर किसी को जरुर सुनना चाहिए । इस सॉन्ग में रूमानियत और रूहानियत दोनों मेल है । एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोकगीत प्रेम की बेहतरीन अभिव्यक्ति है । इसमें महिलाओं को भी प्रिफरेंस दिया गया है । इस गाने में बेहद शालीनता से पिक्चराइज़ किया गया है।
कनबलिया से धक्का गाने की स्टार कास्ट
"कनबलिया से धक्का" गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है । इस गीत को डी के दीवाने ने लिखा हैं । इस गाने को रोशन सिंह ने डायरेक्ट किया है। संगीत रत्नेश सिंह का है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।