बवाल है भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का नया गाना काला चश्मा, रिलीज होते ही मचाई धूम, Watch Video

Published : Jun 25, 2023, 11:29 AM IST
bhojpuri singer rakesh mishra sensational song

सार

Bhojpuri Singer Rakesh Mishra Sensational Song Kala Chashma. भोजपुरी सिंगर राकेश मिस्रा का नया गाना काला चश्मा.. हर तरफ मकर धूम मचा रहा है। आपको बता दें कि गाना रिलीजके साथ सोशल मीडिया पर छा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बादशाह और कैटरीना कैफ का चार्टबस्टर गाना काला चश्मा आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन आवाज और शानदार अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाले राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) भी अपना नया गाना काला चश्मा (Kala Chashma) लेकर आए हैं। यह गाना आज यानी रविवार को ही रिलीज किया गया है और रिलीज के साथ ही धमाल भी मचा रहा है। राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा एकदम फ्रेश सॉन्ग है, जिसका कॉन्टेंट बादशाह के गाने से मिलता जुलता नहीं है। बावजूद इसके इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के ऊपर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।

भोजपुरिया स्टाइल में है राकेश का गाना

आपको बता दें कि राकेश मिश्रा के इस धमाकेदार गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। राकेश का यह गाना पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही हैं, जिनके साथ राकेश की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा हैं। गाने में सिर्फ काला चश्मा ही नहीं एक्टर-एक्ट्रेस के साथ-साथ काली बुलेट में भी खूब रंग जमाया है। यही वजह है कि गाने का लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है।

बेहद खास है गाना काला चश्मा-राकेश मिश्रा

गाने को लेकर राकेश मिश्रा कहा- "यह गाना बेहद खास और लाजवाब है। इस गाने के लिए मैं टी-सीरीज का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने भोजपुरी को बेहतर करने का बीड़ा उठाया है और उनके साथ मिलकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं। यह गाना भी उस सोच के अनुसार ही है जो अब हमारे भोजपुरी दर्शकों के बीच है। अपने भोजपुरिया दर्शकों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस गाने को खूब सुने और इसे सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं।"

राकेश मिश्रा के गाने का जादू

आपको बता दें कि काला चश्मा के हिंदी वर्जन में जहां खूब धमाल मचाया था वही भोजपुरी में राकेश मिश्रा के गाना काला चश्मा का भी जादू लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है। गाने का एक पहलू यह भी है कि इसके गीतकार खुद राकेश ही है जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं। कांसेप्ट संग्राम सिंह का है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

 

ये भी पढ़ें...

देसी फंडा अपनाकर दिख सकते हैं 50 साल की करिश्मा कपूर की तरह जवान

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर

बेहतरीन स्टारकास्ट-बंपर ओपनिंग फिर भी BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई 8 फिल्म

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम