धमाल मचाने आ रही प्रदीप पांडे चिंटू, नेहा श्री और काजल रघवानी की तिकड़ी, 'पड़ोसन' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Published : Jun 23, 2023, 08:20 PM IST
Padosan Pradeep Pandey Chintu

सार

'पड़ोसन के ट्रेलर में जहां प्रदीप पांडेय चिंटू काफी अट्रैक्टिव लुक में दिल जीत रहे हैं तो वहीं नेहा श्री अपनी अदा का जादू चलाते हुए दो चोटी में दिलवालों का धड़कन बढ़ा रही हैं। काजल राघवानी भी अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री और सुपर एक्ट्रेस काजल राघवानी की तिकड़ी फुल धमाल मचाने के लिए तैयार है। तीनों स्टार की यह तिकड़ी पहली बार एक साथ आ रही है मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'पड़ोसन' में। जी हां! नेहाश्री एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की गई अश्विनी शर्मा प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘पड़ोसन’ बड़ी ही कमाल की फिल्म बनी है। इस फिल्म का ट्रेलर 'एंटर10 रंगीला' के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

सस्पेंस से भरा ‘पड़ोसन’ का ट्रेलर

5 मिनट 33 सेकंड का यह ट्रेलर मारधाड़, रोमांस, रोमांच, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप पांडेय चिंटू के दमदार एक्शन से होती है। उसके बाद चिंटू की नजर काजल राघवानी से मिलती है और वे दोनों प्रेम में डूब जाते हैं। ट्रेलर में रोमांच तब आता है जब चिंटू को पता चलता है कि जिस आवाज का वह दीवाना है वो मधुर आवाज तो काजल राघवानी की नहीं बल्कि नेहा श्री की है। उसके बाद नेहा श्री पर चिंटू फिदा हो जाते हैं, क्योंकि वे काजल से नेहा समझकर ही प्यार कर रहे थे। ट्रेलर में रोमांस और रोमांच के बाद शुरू होता है सस्पेंस। सस्पेंस यह है कि प्रदीप पांडेय चिंटू से फाइनल शादी किससे होगी? क्योंकि ट्रेलर में पहले नेहा श्री को दुल्हन दिखाया गया है, फिर बाद में काजल राघवानी भी दुल्हन बनी हैं।  कुल मिलाकर फ़िल्म पड़ोसन का यह ट्रेलर काफी अट्रैक्टिव है। ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि यह फिल्म बिग ब्लास्ट सुपरहिट होने वाली है। इस फ़िल्म को देखकर ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट होने वाला है।

7 जुलाई को रिलीज होगी ‘पड़ोसन’

अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनी नेहा श्री की यह फ़िल्म पड़ोसन आगामी 7 जुलाई से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जिसकी भव्य पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर की चर्चा और सराहना खूब की जा रही है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, नेहा श्री, काजल राघवानी, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, सी पी भट्ट, अनूप लोटा तिवारी, ऋतू पांडेय, भावना सिंह, साहब लाल धारी आदि हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर नेहा श्री हैं। डायरेक्टर रितेश ठाकुर हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार छोटे बाबा, रितेश ठाकुर, गीतकार रितेश प्रेमी, सोनू श्रीवास्तव, सभा वर्मा हैं। म्यूजिक कंपोजर सोनू निराला, डीओपी कुणाल जीना, डांस मास्टर आकाश सेठी, एक्शन मास्टर हीरा यादव, एडिटर अजय सिंह, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं।

और पढ़ें…

पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाने वाली 30 फ़िल्में, 'आदिपुरुष' लिस्ट से बाहर

एक्ट्रेस ने बिना एक्सरसाइज घटाया 10 किलो वजन, जानिए क्या तरीका अपनाया?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम