'बैठ जा मेरी बोलेरो में', रितेश पांडेय ने आखिर क्यों दिया अंतरा सिंह प्रियंका को ये ऑफर

Published : Jun 22, 2023, 01:44 PM IST
Ritesh Pandey

सार

 21 जून को रिलीज़ रितेश पांडेय  धोबी गीत 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' रिलीज होने के साथ वायरल हो रहा है । सिंगर एक्टर ने   अंतरा सिंह प्रियंका ने इस गीत में समां बांध दिया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ritesh Pandey Bhojpuri song Baith Ja Meri Bolero released । भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉप्युलर स्टार रितेश पांडेय का नया सॉन्ग 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' रिलीज हो गया है। 24 घंटों के अंदर इस गाने को लाखों व्यूज़ मिल चुके है । यह बेहद एंटरटेनिंग है और कर्णप्रिय सॉन्ग है।

रितेश पांडेय, अंतरा सिंह प्रियंका ने बांधा समां

रितेश पांडेय के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने समां बांध दिया है । दोनों की आवाजें रोमांटिक माहौल क्रिएट कर रही हैं । रितेश पांडेय हर तरह के गानों में महारत रखते हैं । 21 जून को रिलीज़ उनका धोबी गीत 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' रिलीज होने के साथ वायरल हो रहा है।

'बैठ जा मेरी बोलेरो में' की स्टार कास्ट

रितेश पांडे का ये सॉन्ग रिद्धि एंटरटेनमेंट  ( Riddhi Music World. के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' को जेडी बहादुर ने लिखा है । म्यूजिक आशीष वर्मा ने तैयार किया हैं।

रितेश पांडे का सबसे पॉप्युलर सॉन्ग

रितेश पांडे का सबसे पॉप्युलर सॉन्ग 'हैलो कौन' है। इसके बाद एक्टर, सिंगर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनके कई गाने चाऑर्ट बस्टर में जगह बना चुके हैं। 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' यह उनका न्यू रिलीज सॉन्ग है ।
 

'बैठ जा मेरी बोलेरो में' फनी और रोमांटिक सॉन्ग है । रितेश पांडे ने एक्टिंग के साथ ही सिंगिग में भी हुनर दिखाया है। उन्होंने ऑडियंस को एक से बढ़कर सॉन्ग दिए हैं। 
देखें म्यूजिक वीडियो-

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री