
एंटरटेनमेंट डेस्क, Mahi Srivastava song Dadhiya Mein Jhumka Fas Gail released । खेसारी लाल यादव के साथ गजब जीवन जिही में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है। शिवानी सिंह की आवाज़ और माही श्रीवास्तव की अदाओं ने 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' सॉन्ग को दर्शनीय बना दिया है।
रिलीज होते ही दर्शकों को भा गया भोजपुरी सॉन्ग
'दढ़ीया में झुमका फस गईल' 20 जून को रिलीज हुआ है । श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला यह सॉन्ग म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
माही श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सॉन्ग का पोस्ट रिलीज़ किया हैः
सरल भोजपुरी भाषा में है सॉन्ग
सिंगर शिवानी सिंह की आवाज ने सबका मन मोह लिया है, वही वीडियो म्यूजिक में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस भी होश उड़ा देने वाली है । 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके बोल इतने सरल है कि वह एक बार सुनते ही जुबान पर आ जाते हैं।
म्यूजिक वीडियो के मुताबिक माही श्रीवास्तव अपने पति से शिकायत करते हुए कहती हैं कि - 'लंबा लंबा दाढ़ी पिया काहे खातिर राखेनी, कहीं कटवावे का त हमरा के डाँटेनी ..इस सॉन्ग ने जमकर कमर लचकाई है। एक्ट्रेस ने देसी अंदाज़ में भी अपनी अदायगी से दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
देखें 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' का वीडियो -
'दढ़िया में झुमका फँस गइल' की स्टार कास्ट
शिवनाी सिंह की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने जमकर ठुमके लगाए हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा पेश भोजपुरी सॉन्ग 'दढ़िया में झुमका फँस गइल' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसे यादव राज ने लिखा है, विक्की वॉक्स ने इसका संगीत तैयार किया है । संदीप राज ने इसे कोरियोग्राफ किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।