माही श्रीवास्तव के देसी अंदाज में दिखाई दी कशिश, शिवानी सिंह के साथ 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' में मचा दी धूम

'दढ़ीया में झुमका फस गईल' 20 जून को रिलीज हुआ है । सिंगर शिवानी सिंह की आवाज ने सबका मन मोह लिया है, वही वीडियो म्यूजिक में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस भी होश उड़ा देने वाली है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mahi Srivastava song Dadhiya Mein Jhumka Fas Gail released । खेसारी लाल यादव के साथ गजब जीवन जिही में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है। शिवानी सिंह की आवाज़ और माही श्रीवास्तव की अदाओं ने 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' सॉन्ग को दर्शनीय बना दिया है।

रिलीज होते ही दर्शकों को भा गया भोजपुरी सॉन्ग

Latest Videos

'दढ़ीया में झुमका फस गईल' 20 जून को रिलीज हुआ है । श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला यह सॉन्ग म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 
माही श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सॉन्ग का पोस्ट रिलीज़ किया हैः 
 


 

सरल भोजपुरी भाषा में है सॉन्ग

सिंगर शिवानी सिंह की आवाज ने सबका मन मोह लिया है, वही वीडियो म्यूजिक में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस भी होश उड़ा देने वाली है । 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके बोल इतने सरल है कि वह एक बार सुनते ही जुबान पर आ जाते हैं।

म्यूजिक वीडियो के मुताबिक माही श्रीवास्तव अपने पति से शिकायत करते हुए कहती हैं कि - 'लंबा लंबा दाढ़ी पिया काहे खातिर राखेनी, कहीं कटवावे का त हमरा के डाँटेनी ..इस सॉन्ग ने जमकर कमर लचकाई है। एक्ट्रेस ने देसी अंदाज़ में भी अपनी अदायगी से दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

देखें 'दढ़ीया में झुमका फस गईल' का वीडियो -


'दढ़िया में झुमका फँस गइल' की स्टार कास्ट

शिवनाी सिंह की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने जमकर ठुमके लगाए हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा पेश भोजपुरी सॉन्ग 'दढ़िया में झुमका फँस गइल' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसे यादव राज ने लिखा है, विक्की वॉक्स ने इसका संगीत तैयार किया है । संदीप राज ने इसे कोरियोग्राफ किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है ।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी