अक्षरा सिंह की इस अदा पर फिदा हो गए बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट, कहा- 'इधर आने का नहीं'

Published : Jun 17, 2023, 04:02 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 04:07 PM IST
Akshara Singh, Vikram Bhatt

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने तारीफ की है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म '1920 द हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के फेमस राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ( Bollywood director Vikram Bhatt ) अपनी अपकमिंग मूवी '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ( 1920: Horrors of the Heart ) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ये फिल्म 23 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी । हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने भोजपुरी सिंगर और प्रोड्यूसर अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) के गाने 'इधर आने का नहीं' की जमकर तारीफ की हैं । वहीं अक्षरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलीवुड के डॉयरेक्टर को धन्यवाद दिया ।

अक्षरा सिंह ने विक्रम भट्ट को कहा शुक्रिया

अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “विक्रम भट्ट सर बहुत बहुत शुक्रिया इतनी इज्जत के लिए, you killed it men, superb । आपको आपकी फिल्म 1920 के लिए ढेरों शुभकामनाएं @vikrampbhat।'

 

भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए लिखा स्पेशल नोट

वहीं अक्षरा सिंह ने अपनी मां नीलिमा सिंह के जन्मदिन पर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है । अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस ने अक्षरा सिंह ने अपनी मां नीलिमा सिंह के बर्थडे पर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है । 

अक्षरा सिंह का वर्क फ्रंट

इस बीच, अक्षरा सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह के साथ उनकी 'डार्लिंग' और 'जानू आई लव यू' ( Darling and Jaanu I Love You) फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है। इस मूवी को अनुराग मिश्रा ने डायरेक्टर किया है। वहीं रत्नाकर कुमार ने इस प्रोड्यूस किया है।

 

अक्षरा सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार रील्स शेयर करके फैंस को ट्रीट देती रहती हैं। वे अक्सर हिंदी और भोजपुरी गानों पर  शॉर्ट क्लिप शेयर करती हैं। देखें एक्ट्रेस का ये  अंदाज़…

 

ये भी पढ़ें-

आदिपुरुष के लंकेश ने दिखाई बेटों को फिल्म, इधर थिएटर में हुई जमकर तोड़फोड़

Adipurush की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में घुसा बंदर, लोग बोले- भगवान हनुमान खुद फिल्म देखने आए हैं; देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री