खेसारी लाल यादव ने फिल्म के सेट पर मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, पत्नी के साथ शादी के पलों को याद कर हुए इमोशनल

खेसारी लाल यादव की एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन उनकी आने वाली फिल्म 'रंग दे बसंती' की टीम ने सेट पर रखा था। खेसारी ने इसके लिए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान वे अपनी शादी की खूबसूरत यादों में खो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से विख्यात सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारीलाल यादव की शादी का सालगिरह भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' के सेट पर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान खेसारी लाल यादव ने रियल लाइफ में अपनी पत्नी को रिंग पहनाई और केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। खेसारी लाल यादव की लाइफ के इस खूबसूरत पल के गवाह बेटी कृति और बेटे भी बने। 

Latest Videos

फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू ने खेसारी लाल यादव और उनकी धर्मपत्नी को इस खास मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खेसारी लाल यादव की एनिवर्सरी पर सेलिब्रेशन का आयोजन फिल्म के प्रोड्यूसर रौशन सिंह और को प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह ने किया था। मौके पर निर्देशक प्रेमांशु सिंह के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रही।

खेसारी लाल यादव इन दिनों रील लाइफ में भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक डिमांड में हैं। उनके एक से बढ़कर एक चार्टबस्टर गाने और ब्लॉकबस्टर फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री की धड़कन बन चुकी हैं। इन प्रोजेक्ट में खेसारी लाल यादव अक्सर नई और खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ काम करते नजर आते हैं। लेकिन ऐसे कम ही मौके आते हैं, जब खेसारी लाल यादव अपनी रियल लाइफ जीवनसंगिनी के साथ सार्वजनिक जीवन में नजर आते हैं।

 यूं तो वे अपने परिवार और बच्चों का जिक्र अक्सर फेसबुक लाइव या साक्षात्कार में करते हैं, लेकिन एक साथ कैमरे के सामने इकट्ठे परिवार के रूप में कम ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में खेसारी लाल यादव की शादी की सालगिरह को इस बार खास बनाया फिल्म 'रंग दे बसंती' की टीम ने, जहां खेसारी लाल यादव ना सिर्फ अपने पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटते नजर आए, बल्कि उन्होंने फिल्म के सेट पर दूसरे कलाकारों के साथ मिलकर भी धमाल मचाया।

अपनी शादी की सालगिरह पर हुए जश्न को खेसारी लाल यादव ने खास बताया और कहा, “मैं रंग दे बसंती की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अति व्यस्त शेड्यूल में मेरी शादी के सालगिरह को याद रखा और इसे मुझे मेरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करने में सहायता की। इसके लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं।”

खेसारी ने आगे कहा, "आज का दिन मेरे लिए बेहद खास रहा, एक पल को मैं उन दिनों की स्मृतियों में खो गया जब हमारी शादी हुई थी। तब हालात इतने अच्छे नहीं थे, लेकिन जनता के प्यार और दुलार ने हमें यह मुकाम दिया है। इसलिए मुझे उनके लिए दिन रात एक कर के काम करना अच्छा लगता है। मगर फिर भी रियल लाइफ में जो मेरा परिवार है, मेरे बच्चे हैं। मैं उससे हमेशा कनेक्ट रहता हूं। इसमें मेरा साथ मेरी धर्मपत्नी बखूबी निभाती हैं। वह मेरी जिंदगी की खूबसूरत नेमत है, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझे कभी टूट कर बिखरने नहीं दिया। जब मैं काम पर होता हूं तो वह मेरे पूरे परिवार का ख्याल रखती है। ऐसी कई चीजें हैं, जिसके लिए मैं अपनी अर्धांगिनी का भी दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं।"

और पढ़ें…

फैमिली में सबसे लेट शादी कर रहे करण देओल, 47 साल के चाचा अब भी कुंवारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'