श्वेता म्हारा ने रितेश पांडेय से “गद्दारी करबे” का क्यों किया इरादा, मोबाइल रिचार्ज कराने पर बिगड़ा खेल

Published : Jun 10, 2023, 03:01 PM IST
Ritesh Pandey and Shweta Mhara

सार

म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय और श्वेता म्हारा रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं । दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है । रितेश पांडेय के साथ अनुपमा यादव ने इस सॉन्ग में अपनी आवाजें दी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर- एक्टर रितेश पांडेय का न्यू सांग “गद्दारी करबे” 10 जून को रिलीज हो गया है । यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है। 24 घंटों में 1.2 मिलियन लोगों ने इसे देखा है।

म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय ( Ritesh Pandey) और श्वेता म्हारा ( Shweta Mahara ) रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं । दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है । रितेश पांडेय के साथ अनुपमा यादव ने इस सॉन्ग में अपनी आवाजें दी हैं।

रितेश पांडेय से श्वेता म्हारा ने की बेवफाई

“गद्दारी करबे” का टाइटल ही इसकी थीम को बता रहा है। इस गाने के पिक्चराइजेशन में एक कपल की स्टोरी दिखाई गई है । एक बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका की सिम रिचार्ज करवाता दिख रहा है, हालांकि मोबाइल रिचार्ज होते ही उसकी गर्लफ्रेंड बेवफाई करने लगती है। दरअसल इस लड़की का एक और युवक से अफेयर है, वो मोबाइल रिचार्ज होते ही अपने दूसरे बॉयफ्रेंड से बात करना शुरु कर देती है । यह बात रितेश पांडेय को पता चल जाती है, वे इससे नाराज होकर कहते है कि गद्दारी करबे का । दोनों के बीच नोक झोंक दर्शकों को पसंद आ रही है।

सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ सॉन्ग

“गद्दारी करबे” सॉन्ग लेकर सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। यूट्यूब चैनल के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने रितेश पांडेय की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सारेगामा भोजपुरी अपनी क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती है ।

देखें “गद्दारी करबे” का म्यूजिक वीडियो -

“गद्दारी करबे” की स्टार कास्ट

“गद्दारी करबे” सॉन्ग को रितेश पांडेय और अनुपमा यादव (  Ritesh Pandey & Anupma Yadav) ने अपनी आवाजें दी हैं । इसके लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं। म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। म्यूजिक वीडियो को लकी विश्वकर्मा ने कोरियोग्राफ किया है।

ये भी पढ़ें - 

Celeb's Controversy : मीका सिंह से इतनी बार जा चुके हैं जेल, किस, थप्पड़ ही नहीं विदेशी करेंसी केस में भी फंसे

Gadar screening : तारा सिंह की बाहों में रोमांटिक हुई सकीना, सनी देओल- अमीषा पटेल सहित ये स्टार रहे मौजूद, देखें Pics

 

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS