'बल्ब कबो बरे बुत्ते' में रितेश पांडे ने चांदनी सिंह संग किया तगड़ा रोमांस, VIDEO देख बढ़ीं धड़कने

Ritesh Pandey-Chandani Singh New Song Blub Kabo Bare Bute Out: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और चांदनी सिंह का धमाकेदार गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' रिलीज हो गया है। गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) का नया गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' (Blub Kabo Bare Bute) रिलीज हो गया है। इस गाने को पटना के गार्गी ग्रैंड होटल में एक ग्रैंड इवेंट में आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया। यह गाना रिलीज के साथ ही जमकर वायरल हो रहा हैं। गानें में रितेश-चांदनी की शानदार कैमिस्ट्री और दोनों के बीच तगड़ा रोमांस देखने को मिल रहा है।गाने को रितेश के फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स खूब एन्जॉय कर रहे हैं। गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स पर रितेश बेहद खुश है और उन्होंने कहा है कि जिस तरह से भोजपुरी के लोग प्यार करते हैं और आशीर्वाद देते हैं, यह उनपर कर्ज है। यह उन्हें और अच्छा गाना गाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

Latest Videos

एक कमर्शियल गाना है - रितेश पांडे

गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' को लेकर रितेश पांडे ने बताया कि यह एक कमर्शियल गाना है, जो लोगों को पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा- मेरा हर गाना भोजपुरी और भोजपुरी से जुड़े लोगों को समर्पित रहा है। इसलिए मैं आशा करता हूं कि मेरे इस गाने को भी भोजपुरी के चाहने वाले बड़ा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस गाने में मस्ती, रोमांस और आकर्षण है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हर तरह के गाने करने में यकीन रखता हूं। इसलिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक गाना लेकर दर्शकों के बीच दस्तक देना मुझे अच्छा लगता है। भोजपुरी के दर्शकों ने मुझे इतना प्यार दिया है कि जीवनभर उसके लिए मैं आभारी रहूंगा।

बेहद उत्साहित हैं भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह

चांदनी सिंह ने कहा कि गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' से मैं एक बार फिर आदिशक्ति फिल्म्स के बैनर पर वापसी कर रही हूं। यह बेहद उत्साहित करने वाला है। आदिशक्ति फिल्म्स मेरे लिए हमेशा से लकी रहा है, इसलिए मैं इस बैनर से अपना जुड़ाव महसूस करती हूं। रही बात इस गाने की तो यह अब आपके बीच है, इसे खूब सुने और बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि रितेश पांडे के साथ काम करके खूब मजा आया। हमारी कैमिस्ट्री इस गाने में लोगों को भी पसंद आएंगी। इस गाने में उनके लिए अपार संभावनाएं थी, जिसे उन्होंने स्क्रीन पर जीने का काम किया है। ऐसे में उन्हें दर्शकों से गाने को हिट कराने की काफी उम्मीद है।

रितेश पांडे ने दी गाने 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' को आवाज

बता दें कि मनोज मिश्रा की सुपरहिट प्रस्तुति और आदिशक्ति फिल्म्स प्रा. लि. का गाना 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' को रितेश पांडे ने गाया है। इसके गीतकार विशाल भारती और संगीतकार श्याम सुंदर हैं। इसके डिजिटल हेड विकी यादव हैं, निर्माता मनोज मिश्रा और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

 

ये भी पढ़ें...

अक्षय कुमार को Gay को समझने वाली सास डिंपल कपाड़िया आखिर कहां है और क्या कर रही आजकल

शिल्पा शेट्टी का नुस्खा अपना पा सकते हैं स्लिम फिगर,बस करना होगा 1 काम

एकता कपूर के 10 DISASTER शोज, 4 को FLOP होने से सुपरस्टार्स भी नहीं बचा पाए

कोई 57 तो कोई 43 का, मिलिए इंडियन सिनेमा के 10 मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स से

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी