सिर चढ़कर बोल रहा खेसारी लाल यादव की 'संघर्ष 2' के पहले गाने का जादू, 24 घंटे में ही मिल गए इतने व्यूज

Published : Jun 04, 2023, 08:13 PM IST
Khesari Lal Yadav Sangharsh 2

सार

भोजपुरी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म 'संघर्ष 2' का गाना गजब जीवन जिही 3 जून को रिलीज हुआ था। इस गाने को दर्शकों द्वारा काफ़ीअ पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि गाने में खेसारी लाल यादव पहचान में नहीं आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2'(Sangharsh 2) का गाना 'गजब जीवन जिहि' (Gajab Jeevan Jihi ) रिलीज किया गया है। जिसे महज एक दिन में 6.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए है। गाने को दर्शकों का भर-भरकर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। यही वजह है कि गाने में यूट्यूब पर झंडे गाड़ दिए हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अदाकारा माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava)का धमाकेदार गाना 'गजब जीवन जिहि' को एक दिन में 6,666,346 लाख से ज्यादा बार देख व सुना गया है। वहीं इसको 176K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा खेसारी का गाना

गाने को दर्शकों ने हाथोंहाथ उठा लिया है। यही तो जादू है खेसारी लाल यादव का जो दर्शकों के सर चढकर बोलता है। गाने में खेसारी ने राजस्थानी लुक कैरी किया है। जिसमें वे हैंडसमहंक लग रहे हैं। वही माही घाघरा चोली में गजब की कयामत नजर आ रही हैं। गाने में माही का अंदाज कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है। जिस में वे कहती कि रिस्की हूं मैं रिस्की हूं मैं रिस्की हूं मैं रिस्की हूं मैं...मुझे खुद भी पता नहीं किसकी हूं...जेहि चीनी उहि किहनी वैसे पइसा देहि...। इस पर खेसारी कहते है... जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि..जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि...।

(गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें)

खेसारी-माही की जोड़ी लग रही कमाल

गाने में खेसारी और माही की जोड़ी एक दम कमाल की लग रही है। गाने में फुल बैकग्राउंड डांसरों के साथ में माही और खेसारी एक दम जबर्दस्त तरीके से अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वही दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है। गाना ऐसा है कि आप डांस किए बिना रह नहीं सकेंगे। इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। वही इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।

खेसारी लाल यादव ने गाने को इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए पूरी जनता जनार्दन का दिल से शुक्रिया अदा किया है और कहा, “मैं आगे भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करता रहूंगा।”

‘संघर्ष 2’ के गाने पर रत्नाकर कुमार का रिएक्शन

गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, "ये गाना हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छा बना है इसलिए हमने सबसे पहले इसे रिलीज करने के बारे में सोचा और नतीजा आपके सामने हैं। गाने ने महज कुछ समय में मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। गाने को दर्शकों ने रिलीज के साथ ही सर आंखों पर उठा लिया है। इसमें गाने में आपको हर फ्लेवर मिलेगा। गाने के शूट के समय को हमने बहुत ज्यादा एन्जॉय किया था। और आज दर्शक इसे देखकर एन्जॉय कर रहे हैं। गाने की इस सफलता के लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।"

क्या कहते  हैं ‘संघर्ष 2’ के निर्देशक पराग पाटिल

निर्माता पराग पाटिल ने कहा, "संघर्ष 2 अपने आप में एक अलग फिल्म होने वाली है, जो दर्शकों को एक अलग ही अहसास करने वाली है। क्योंकि फिल्म में आपको इमोशन, एक्शन और बेहतरीन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हमने फिल्म को देश से लेकर विदेश तक में शूट किया है। जो दर्शकों को फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म के सभी गानों में से एक को आज रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। हाल ही ने इस गाने का पोस्टर और टीजर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा जारी किया गया था जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है।"

आपको बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला था। अब तक संघर्ष 2 के ट्रेलर को 80 लाख से ज्यादा व्यूज व 2.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

और पढ़ें …

साउथ स्टार शर्वानंद ने कर ली शादी, किसी हीरोइन नहीं, बल्कि इस लड़की को बनाया हमसफ़र

सादगी में भी कहर ढाती हैं मलयालम सिनेमा की ये 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

आतंकवाद और जिहाद पर एक और करारी चोट, देखें '72 हूरें' का धमाकेदार टीजर

'बाहुबली' के लिए एसएस राजामौली ने लिया था 400 करोड़ का कर्ज! इंटरेस्ट रेट सुन घूम जाएगा माथा

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री