साउथ इंडियन एक्टर शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी और अब वे शादी के बंधन में बंध गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शादी 3 जून को जयपुर में हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु और तमिल फिल्मों के स्टार शर्वानंद (Sharwananda) ने मंगेतर रक्षिता रेड्डी (Rakshita Reddy) से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि उनकी सिंपल ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी 3 जून की रात 11 बजे जयपुर में हुई। साउथ सिनेमा के कई पॉपुलर सेलेब्स इस सेरेमनी में शामिल हुए थे, जिनमें राम चरण (Ram Charan), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Haydari), सिद्धार्थ (Sidharth)और फिल्म प्रोड्यूसर वामसी शामिल हैं। ख़बरों की मानें तो कुछ राजनेता भी शर्वानंद और रक्षिता को आशीर्वाद देने जयपुर पहुंचे थे।

Scroll to load tweet…

शादी में शर्वानंद और रक्षिता ने क्या पहना?

शर्वानंद और रक्षिता की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कपल वाकई स्टनिंग लग रहा है। शर्वानंद और रक्षिता दोनों ने ही आइवरी कॉस्टयूम पहना हुआ था। शर्वानंद जहां धोती और कुर्ता में नजर आए तो वहीं रक्षिता रेड साड़ी में दिखाई दीं। मौके पर मौजूद लोग बताते हैं कि दोनों ही शादी के लिबास में काफी खूबसूरत लग रहे थे।

Scroll to load tweet…

शर्वानंद की शादी में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें-वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर शादी में पहुंचे मेहमानों के कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक तस्वीर में राम चरण एक बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं तो वहीं प्रोड्यूसर वामसी शेखर भी सिद्धार्थ और वहां मौजूद अन्य मेहमानों के साथ पोज दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में TPCC पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पटेल रमेश रेड्डी और उनका परिवार दिखाई दे रहा है, जो राम चरण के साथ पोज भी दे रहे हैं।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं रक्षिता रेड्डी

रिपोर्ट्स की मानें शर्वानंद की पत्नी रक्षिता रेड्डी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनके पिता मधुसूदन रेड्डी आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में वकील हैं और उनके दादा बज्जाला गोपाल कृष्ण रेड्डी राजनेता हैं। इसी साल जनवरी में शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी की सगाई हुई थी। 26 जनवरी को खुद शर्वानंद ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

View post on Instagram

शर्वानंद की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्वानंद जल्दी ही अपने करियर की 30वीं फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है। पिछले महीने के अंत में ऐसी खबर आई थी कि शर्वानंद की रेंज रोवर कार का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें चोटें आई हैं। हालांकि, उनके पब्लिसिस्ट ने किसी के भी चोटिल होने की बात से इनकार किया था।

और पढ़ें…

सादगी में भी कहर ढाती हैं मलयालम सिनेमा की ये 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

आतंकवाद और जिहाद पर एक और करारी चोट, देखें '72 हूरें' का धमाकेदार टीजर

'बाहुबली' के लिए एसएस राजामौली ने लिया था 400 करोड़ का कर्ज! इंटरेस्ट रेट सुन घूम जाएगा माथा

कौन है भारतीय मूल की मॉडल, जिसे 20 साल बड़े हॉलीवुड स्टार से हुआ प्यार!