Hindi

कौन है भारतीय मूल की मॉडल, जिसे 20 साल बड़े हॉलीवुड स्टार से हुआ प्यार!

Hindi

लियोनार्डो डिकैप्रियो की गर्लफ्रेंड

पोर्ट्स के मुताबिक़, हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो (48) भारतीय मूल की 20 साल छोटी लड़की नीलम गिल को डेट कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे आई लियोनार्डो के डेटिंग की खबर

हाल ही में लंदन के एक रेस्त्रां में लियोनार्डो को नीलम और उनकी मां कल्कि के साथ देखा गया था। यहीं से उनकी डेटिंग की खबर आई।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं नीलम कौर गिल?

नीलम कौर गिल ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल हैं। उन्होंने मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

1995 में हुआ नीलम गिल का जन्म

नीलम गिल का जन्म 27 अप्रैल 1995 को हुआ था। वे उस वक्त से मॉडलिंग कर रही हैं, जब वे 14 साल की थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

बरबरी के लिए कर चुकीं कैंपेनिंग

ब्रिटिश हैरिटेज ब्रांड बरबरी के लिए कैंपेन करने वाली पहली भारतीय मूल की मॉडल हैं। उन्होंने यह कैंपेनिंग 2013 में की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

नीलम गिल का इंडिया कनेक्शन

बताया जाता है कि नीलम गिल के माता-पिता यूके में पैदा हुए, जबकि उनके दादा-दादी पंजाब से ताल्लुक रखते थे। नीलम के पैरेंट्स का तलाक हो चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

मां के साथ रहती हैं नीलम गिल

नीलम गिल ने एक बातचीत में बताया था कि पिता से उनकी बात नहीं होती। आज वे जो कुछ भी हैं अपनी मां और सौतेले पिता की बदौलत हैं।

Image credits: Instagram

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस

कभी कपड़े संभाले कभी पर्स, मलाइका अरोड़ा का हॉटी लुक ऐसे हुआ डिस्टर्ब

8 हसीनाओं ने निभाया Sex Workers का रोल, 1 को देख खड़े हुए थे रोंगटे

कौन हैं 29 साल की नूर, जो 83 वर्षीय सुपरस्टार से हुईं प्रेग्नेंट