Hindi

कौन है 29 साल की ये लड़की, जो 83 वर्षीय सुपरस्टार से हुई प्रेग्नेंट

Hindi

83 की उम्र में पापा बनेंगे अल पचीनो

83 साल के सुपरस्टार अल पचीनो की गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह प्रेग्नेंट हैं। 29 साल की नूर पहले बच्चे की मां बनेंगी, जबकि अल पचीनो का यह चौथा बेबी होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नूर अलफल्लाह को 8 महीने का गर्भ

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नूर अलफल्लाह को 8 महीने का गर्भ है। उनकी डिलीवरी जून के आखिर या फिर जुलाई की शुरुआत में होगी। अल पचीनो के रीप्रेजेंटेटिव के हवाले से यह दावा किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं नूर अलफल्लाह?

रिपोर्ट्स की मानें तो नूर अलफल्लाह धनाढ्य कुवैती अमेरिकी फैमिली से आती हैं। बताया जाता है कि वे कोरोना महामारी से पहले से अल पचीनो के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ज्यादातर बूढ़े अमीरों संग रिश्ते में रहीं नूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नूर अलफल्लाह ज्यादातर बूढ़े अमीर सेलेब्स के साथ रिश्ते में रही हैं। अल पचीनो से पहले वे 78 साल के सिंगर और सॉन्ग राइटर मिक जैगर के साथ रिलेशनशिप में थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

नूर अलफल्लाह का नाम इन बुजुर्गों से भी जुड़ा

नूर का नाम 60 साल के समाज सेवी निकोलस बर्गग्रेन के साथ जुड़ चुका है। उन्हें 91 साल के फिल्ममेकर क्लाइंट ईस्टवुड के साथ देखा गया। लेकिन उन्होंने उन्हें सिर्फ फैमिली फ्रेंड बताया था।

Image credits: Instagram
Hindi

नूर अलफल्लाह के पिता से भी बड़े हैं पचीनो

रिपोर्ट्स बताती हैं कि अल पचीनो नूर अलफल्लाह के पिता से भी बड़े हैं। दोनों के बीच उम्र के फासले की वजह से कभी कोई दिक्कत नहीं आई।

Image credits: Instagram

बिना मेकअप दिखीं मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर खिली खुशी का क्या है राज ?

बिजनेस और खूबसूरती दोनों में NO.1 बॉबी देओल की पत्नी, कमाती है करोड़ों

बेटी के करियर पर ऐसी थी श्वेता तिवारी की सोच, पलक का शॉकिंग खुलासा

राय लक्ष्मी को बोल्ड तस्वीरें शेयर करके होती है ऐसी फीलिंग, 8 PHOTOS