Hindi

बेटी के करियर पर ऐसी थी श्वेता तिवारी की सोच, पलक का शॉकिंग खुलासा

Hindi

पलक तिवारी ने किया बॉलीवुड में डेब्यू

पलक तिवारी ने इसी साल आई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान से बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

मां से रिलेशन पर बोली पलक तिवारी

पलक तिवारी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ उनके कैसे रिलेशन हैं, इस पर खुलकर बात की थी। मां के इक्वेशंस को लेकर भी पलक बोली।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

बहुत सख्त थी मां- पलक तिवारी

पलक तिवारी ने कहा- जब मैं छोटी थी तो मेरी मां बहुत सख्त थीं, क्योंकि शायद वो सोचती थीं कि मैं एक बेहद बेतरतीब लड़की हूं। और मैं इसके लिए उन्हें दोषी नहीं मानती।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

भरासो नहीं था मां को मुझपर- पलक तिवारी

पलक तिवारी ने कहा- मैं टीनएज में काफी अस्त-व्यस्त लड़की थी। इसी कारण मां मुझपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करती थीं। हालांकि, मैंने उनका भरोसा जीतने की पूरी कोशिश की।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

पलक तिवारी ने की करियर पर बात

पलक तिवारी ने बताया कि उनकी मां हमेशा से जानती थी कि मैं हीरोइन बनना चाहती हूं। उन्होंने शुरुआत में मुझसे कहा था- नाक मत कटाना।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

पलक तिवारी बोली-मां ने कभी कंट्रोल नहीं किया

पलक तिवारी ने मां श्वेता तिवारी को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे कभी भी कंट्रोल करने की कोशिश नहीं की। मैंने उन्हें स्ट्रगल करते देखा है।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

मां मुझे जज नहीं करती- पलक तिवारी

पलक तिवारी ने कहा- जब वह मेरी पसंद को नहीं समझती है, तब भी वह मुझे जज नहीं करती हैं। वह मेरी डैमेज कंट्रोल पर्सन से ज्यादा हैं।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

पलक तिवारी के प्रोजेक्ट्स

पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान में काम करने के पहले उन्होंने कुछ म्यूजिक एल्बम में काम किया, जिन्हें काफी पसंद किया गया।

Image credits: palak tiwari instagram
Hindi

आलीशान अपार्टमेंट में रहती है पलक तिवारी

पलक तिवारी मुंबई में अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रियांश के साथ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। कई बार वह अपने घर की फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

Image credits: palak tiwari instagram

राय लक्ष्मी को बोल्ड तस्वीरें शेयर करके होती है ऐसी फीलिंग, 8 PHOTOS

10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस का तड़का

आखिर क्या करती है 57 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ

इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए आदित्य सिंह राजपूत, आंकड़ा देख घूम जाएगा माथा