Hindi

आखिर क्या करती है 57 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ

Hindi

57 साल के आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

रूपाली बरुआ से 7 साल बड़े है आशीष विद्यार्थी

बता दें कि रूपाली बरुआ की उम्र 50 साल है। उन्होंने खुद से 7 साल बड़े एक्टर आशीष विद्यार्थी को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन स्टोर NAMEG से जुड़ी है रूपाली बरुआ

रूपाली बरुआ एक एंटरप्रन्योर हैं। वह गुवाहाटी, असम से संबंध रखतीं हैं और कोलकाता में एक हथकरघा फैशन स्टोर NAMEG से जुड़ी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती रूपाली बुरुआ

आशीष विद्यार्थी की तरह रूपाली बरुआ सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1124 फॉलोअर्स हैं और वह 991 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे हुई थी रूपाली बरुआ-आशीष विद्यार्थी की मुलाकात

रूपाली बरुआ ने बताया- हमारी मुलाकात कुछ समय पहली हुई थी और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी एक छोटा पारिवारिक अफेयर हो।

Image credits: instagram
Hindi

आशीष विद्यार्थी की दोनों पत्नियों का सरनेम एक जैसा

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी की दोनों पत्नी यानी रूपाली और राजोशी दोनों का सरनेम एक जैसा यानी बरुआ ही है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइफलाइट से दूर रहती हैं रूपाली बरुआ

आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह ज्यादातर खुद को अपने काम में बिजी रखती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

50 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत है रूपाली बरुआ

आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ 50 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने इस उम्र में भी खुद को मेंटेन करके रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी पहनने की शौकिन है रूपाली बरुआ

रूपाली बरुआ को साड़ी पहनने का काफी शौक है। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी फोटोज में उन्हें ज्यादातर साड़ियों में देखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ

आशीष विद्यार्थी ने टीवी एक्ट्रेस राजोशी बरुआ से पहली शादी की थी। कपल एक बेटा अर्थ विद्यार्थी है। बता दें कि राजोशी दिग्गज एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी हैं।

Image credits: instagram

इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए आदित्य सिंह राजपूत, आंकड़ा देख घूम जाएगा माथा

कान्स 2023 Day 5 : रेड कारपेट पर देखें हसीनाओं के सबसे HOT लुक, PHOTOS

इंडियन सिनेमा के 10 महंगे Stars, जानें TOP लिस्ट में कहां सलमान-अक्षय

साड़ी, ब्रालेट में Sofia Ansari ने दिखाया देसी लुक, देखें 9 Pics