Hindi

इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए आदित्य सिंह राजपूत, आंकड़ा देख घूम जाएगा माथा

Hindi

32 साल के आदित्य सिंह राजपूत की मौत

आपको बता दें कि 32 साल के आदित्य सिंह राजपूत की ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से मौत हो गई थी।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

स्प्लिट्सविला 9 के कंटेस्टेंट थे आदित्य सिंह राजपूत

रियालिटी शो स्प्लिट्सविला 9 के कंटेस्टेंट रहे आदित्य सिंह राजपूत अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में मृत पाए गए थे।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

पुलिस कर रही आदित्य सिंह राजपूत की मौत की जांच

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस आदित्य सिंह राजपूत की मौत की छानबीन कर रही है। मौत की वजह ड्रग्स ओवरडोज माना जा रहा है।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए आदित्य सिंह राजपूत

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य सिंह राजपूत अपने पीछे करीब 41 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

मॉडलिंग से आदित्य सिंह राजपूत ने की थी शुरुआत

आपको बता दें कि दिल्ली में जन्मे आदित्य सिंह राजपूत ने महज 17 साल की उम्र में करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

कई विज्ञापनों में नजर आए आदित्य सिंह राजपूत

करियर बनाने आदित्य सिंह राजपूत मुंबई शिफ्ट हुए थे। उन्होंने शुरुआत विज्ञापनों से की और इसके बाद फिल्मों की ओर रुख किया।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

इन फिल्मों में किया आदित्य सिंह राजपूत ने काम

अपने छोटे से करियर में आदित्य सिंह राजपूत ने 2-3 फिल्में जैसे यू मी और हम, क्रांतिवीर, मैंने गांधी को नहीं मारा, में काम किया।

Image credits: aditya singh rajput instagram
Hindi

आदित्य सिंह राजपूत ने लॉन्च किया था अपना ब्रांड

कहा जा रहा है आदित्य सिंह राजपूत ने अपना ब्रांड पॉप कल्चर लॉन्च किया था। वह इसमें बतौर कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे।

Image credits: aditya singh rajput instagram

कान्स 2023 Day 5 : रेड कारपेट पर देखें हसीनाओं के सबसे HOT लुक, PHOTOS

इंडियन सिनेमा के 10 महंगे Stars, जानें TOP लिस्ट में कहां सलमान-अक्षय

साड़ी, ब्रालेट में Sofia Ansari ने दिखाया देसी लुक, देखें 9 Pics

कान्‍स 2023 Day 3: किसी ने लड़ाया इश्क तो किसी की ड्रेस ने घुमाया माथा