Hindi

कान्‍स 2023 Day 3: किसी ने लड़ाया इश्क तो किसी की ड्रेस ने घुमाया माथा

Hindi

वियर्ड लुक में फ्रांसीसी सिंगर यसल्ट

कान्स के रेड कारपेड पर फ्रांसीसी सिंगर यसल्ट अजीबोगरीब वुक में नजर आईं। उन्होंने रेड कारपेट पर बड़े-बड़े फूलों से बनी लाल रंग की फ्रॉक पहन रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

ऐश्वर्या राय बच्चन की अजीब ड्रेस

कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आई। उनकी फोटोज देखकर लोगों ने कहा कि बच्चन बहू सिल्वर फॉयल पहनकर आ गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सायशा रे का बोल्ड लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर मॉडल और एक्ट्रेस सायशा रे का बोल्ड लुक देखने को मिला। इस मौके पर उन्होंने गोल्डन चोली वाली सफेद रंग की गाउन कैरी कर रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में एस्टर एक्सपोसिटो

स्पेनिश अभिनेत्री और मॉडल एस्टर एक्सपोसिटो ने कान्स के रेड कारपेट पर भड़कती हुई ट्रांसपेरेंट ड्रेस कैरी कर रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लू लिपस्टिक में उर्वशी रौतेला

कान्स 2023 में उर्वशी रौतेला अपने लुक के लिए चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने अपनी ड्रेस की मैचिंग करते हुए ब्लू कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

फैन बिंगबिंग का अजीबोगरीब लुक

कान्स के रेड कारपेट पर चीनी एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग का वियर्ड लुक देखने को मिला। उन्होंने टॉप की जगह सिल्वर कलर की ज्वैलरी कैरी कर रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

कान्स के रेड करपेट पर केली रदरफोर्ड

अमेरिकी एक्ट्रेस केली रदरफोर्ड भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आई। उनकी जो फोटोज वायरल हो रही है उसे देखकर कहा जा रहा है कि वह लाल चादर लपेटकर इवेंट में पहुंच गई।

Image credits: Getty
Hindi

फोएबे वालर ब्रिज ने पहली टाइट ड्रेस

इंग्लिश एक्ट्रेस और राइटर फोएबे वालर ब्रिज कान्स के रेड कारपेट पर काले रंग की बेहद टाइट ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस में उनके लिए चलना भी मुश्किल हो रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

अराया हारगे की ड्रेस ने घुमाया माथा

थाई एक्ट्रेस अराया हारगे कान्स के रेड कारपेट पर अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आईं। उनकी ड्रेस ऊपर से लेकर नीचे तक ट्रांसपेरेंट थी।

Image credits: Getty
Hindi

सेक्सी लुक में फ्लोरा कोक्वेरेल

कान्स के रेड कारपेट पर फ्रेंच मॉडल फ्लोरा कोक्वेरेल बेहद सेक्सी और बोल्ड लुक में नजर आई। उन्होंने काले रंग की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

इसहाक डेसॉक्स का शॉकिंग लुक

डीजे इसहाक डेसॉक्स कान्स के रेड कारपेट पर नजर आए। उन्होंने फ्रंट ओपन कोट पहन रखा था और ढेर सारी सिल्वर कलर की ज्वैलरी कैरी कर रखी थी।

Image credits: Getty

1 CR कमाने वाली सोशल मीडिया स्टार, सेमी न्यूड PIC की वजह से हुई थी बैन

किस हरकत की वजह से इस नेशनल अवॉर्डी हीरोइन को बोला जा रहा उर्फी जावेद

पहले की ऐश्वर्या राय की नकल फिर मारी आंख, उर्वशी रौतेला के Cannes Look

बॉलीवुड की इस हसीना के कपड़े देख बेकाबू हुए फैन्स, Cannes से 10 PHOTOS