Hindi

10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस का तड़का

Hindi

स्टाइलिश सनी लियोनी

कान्स 2023 के रेड कारपेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपना जलवा दिखाया। सनी मरून कलर की गाउन में नजर आईं।

Image credits: Getty
Hindi

गेस्ट की अदाएं

मॉडल और एक्ट्रेस गेस्ट इस मौके पर बोल्ड लैगकट गाउन में नजर आईं। उन्होंने कान्स के रेड कारपेट पर जमकर पोज दिए।

Image credits: Getty
Hindi

हेइडी क्लम का बोल्ड लुक

कान्स के रेड कापरेट पर सुपर मॉडल हेइडी क्लम ने पीले रंग के खूबसूरत गाउन में सुर्खियां बटोरीं। उनकी इस बोल्ड गाउन पर सबकी नजरें टिक गईं।

Image credits: Getty
Hindi

केट बेकिंसले की ट्रांसपेरेंट ड्रेस

पर्ल हार्बर स्टार केट बेकिंसले पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस में कान्स के रेड कारपेट पर छाई। उनकी ड्रेस फैन्स में आंखों के लिए ट्रीट थीं।

Image credits: Getty
Hindi

पेट्रा नेमकोवा के नेकपीस ने किया अट्रैक्ट

कान्स के रेड कारपेट पर मॉडल पेट्रा नेमकोवा ने अपने खूबसूरत लाल गाउन को शानदार नेकपीस के साथ कैरी किया। उनका नेकलेस सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।

Image credits: Getty
Hindi

ऑफ शोल्डर बोल्ड ड्रेस में सदफ तेहरियन

मॉडल सदफ तेहरियन कान्स के रेड कारपेट पर पीले रंग की ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस में पोज दिए।

Image credits: Getty
Hindi

काली चमकीली गाउन में सिन्टा लौरा

कान्स के रेड कारपेट पर जर्मन एक्ट्रेस और मॉडल सिन्टा लौरा चमकीली काले रंग की गाउन में नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर कैमरामैन्स को मुड़-मुड़कर पोज दिए।

Image credits: Getty
Hindi

बैकलेस गाउन में मॉडल रोज

जानीमानी मॉडल रोज ने कान्स के रेड कारपेट पर सफेद रंग की बैकलेस गाउन में जलवा दिखाया। उनकी फोटोज क्लिक करने फोटोग्राफर्स क्रेजी नजर आए।

Image credits: Getty
Hindi

हॉट लुक में हॉफिट गोलान

कान्स के रेड कारपेट पर इजराइल मॉडल हॉफिट गोलान का हॉट लुक देखने को मिला। उन्होंने हल्के पीले रंग की गोल्डन बेल्ट वाली गाउन कैरी कर रखी थी।

Image credits: Getty

आखिर क्या करती है 57 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ

इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए आदित्य सिंह राजपूत, आंकड़ा देख घूम जाएगा माथा

कान्स 2023 Day 5 : रेड कारपेट पर देखें हसीनाओं के सबसे HOT लुक, PHOTOS

इंडियन सिनेमा के 10 महंगे Stars, जानें TOP लिस्ट में कहां सलमान-अक्षय