Hindi

बिजनेस और खूबसूरती दोनों में NO.1 बॉबी देओल की पत्नी, कमाती है करोड़ों

Hindi

बॉबी देओल की शादी को हुए 27 साल

बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी को 27 साल पूरो हो गए हैं। कपल ने 1996 में शादी की थी। दोनों ने दो बेटे हैं।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है बॉबी देओल की पत्नी

बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल बेहद खूबसूरत है। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

बॉबी देओल की पत्नी है काफी टैलेंटेड

बॉबी देओल की पत्नी तान्या खूबसूरत तो है ही साथ ही बेहद टैलेंटेड भी है। तान्या एक बिजनेसवुमन है।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

इस चीज का बिजनेस करती है धर्मेंद्र की बहू

धर्मेंद्र की बहू तान्या देओल फर्नीचर के साथ-साथ इंटीरियर डेकोरेशन का भी बिजनेस करती हैं। इसी बिजनेस के करोड़ों कमाती है तान्या।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

बिजनेस घराने से है बॉबी देओल की पत्नी

कम ही जानते हैं कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या एक बिजनेस घराने से है। उनक पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एमडी थे।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी है तान्या देओल

आपको बता दें कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी है। उन्होंने फिल्म नन्हे जैसलमेर और जुर्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

तान्या को देखते ही फिदा हो गए थे बॉबी देओल

बॉबी देओल ने तान्या आहूजा को पहली बार एक रेस्त्रां में देखा और उनपर फिदा हो गए थे। पहली नजर ही में तय कर लिया था तान्या से शादी करेंगे।

Image credits: bobby deol instagram
Hindi

बॉबी देओल को शुरू में किया था तान्या ने इग्नोर

कहा जाता है कि तान्या ने शुरू में बॉबी देओल को इग्नोर किया। लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों ने डेटिंग की और शादी का फैसला किया। 30 मई को कपल की शादी हुई थी।

Image credits: bobby deol instagram

बेटी के करियर पर ऐसी थी श्वेता तिवारी की सोच, पलक का शॉकिंग खुलासा

राय लक्ष्मी को बोल्ड तस्वीरें शेयर करके होती है ऐसी फीलिंग, 8 PHOTOS

10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस का तड़का

आखिर क्या करती है 57 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ