बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी को 27 साल पूरो हो गए हैं। कपल ने 1996 में शादी की थी। दोनों ने दो बेटे हैं।
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल बेहद खूबसूरत है। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं।
बॉबी देओल की पत्नी तान्या खूबसूरत तो है ही साथ ही बेहद टैलेंटेड भी है। तान्या एक बिजनेसवुमन है।
धर्मेंद्र की बहू तान्या देओल फर्नीचर के साथ-साथ इंटीरियर डेकोरेशन का भी बिजनेस करती हैं। इसी बिजनेस के करोड़ों कमाती है तान्या।
कम ही जानते हैं कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या एक बिजनेस घराने से है। उनक पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एमडी थे।
आपको बता दें कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी है। उन्होंने फिल्म नन्हे जैसलमेर और जुर्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे।
बॉबी देओल ने तान्या आहूजा को पहली बार एक रेस्त्रां में देखा और उनपर फिदा हो गए थे। पहली नजर ही में तय कर लिया था तान्या से शादी करेंगे।
कहा जाता है कि तान्या ने शुरू में बॉबी देओल को इग्नोर किया। लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों ने डेटिंग की और शादी का फैसला किया। 30 मई को कपल की शादी हुई थी।
बेटी के करियर पर ऐसी थी श्वेता तिवारी की सोच, पलक का शॉकिंग खुलासा
राय लक्ष्मी को बोल्ड तस्वीरें शेयर करके होती है ऐसी फीलिंग, 8 PHOTOS
10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस का तड़का
आखिर क्या करती है 57 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ