Hindi

बिना मेकअप दिखी मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर खिली खुशी का क्या है राज ?

Hindi

जिम के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा हर दिन जिम या फिर योगा क्लास के बाहर नजर आती हैं। बुधवार को भी मलाइका को जिम के बाहर स्पॉट किया गया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

बेहद खुश नजर आईं मलाइका अरोड़ा

जिम के बाहर नजर आई मलाइका अरोड़ा बेहद खुश दिखीं। वह फोन पर किसी से बात कर रही थी और इसी वजह से वह खुश थीं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

मलाइका अरोड़ा ने दिए पोज

मलाइका अरोड़ा ने जिम के बाहर पोज दिए। इस दौरान उन्होंने फोन पर बात करते हुए ही फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश लुक

मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश लुक भी देखने को मिला। उन्होने हाफ टी-शर्ट, निक्कर और चप्पलें कैरी कर रखी थीं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

अर्जुन कपूर की GF ने फ्लॉन्ट किया टोन फिगर

मलाइका अरोड़ा की जो फोटोज सामने आईं हैं, उसमें देखा जा सकता है कि वह अपना टोन फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

49 की उम्र में भी फिट है मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा 49 साल की है और इस उम्र में भी उन्होंने खुद को बहुत सलीके से रखा है। उनके लुक को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

फिटनेस फ्रीक है मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। वह रेग्यूलर वर्कआउट करती हैं। इतना ही नहीं वह घर पर योगा करतीं हैं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

लाइमलाइट में रहती हैं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा के पास चाहे कोई प्रोजेक्ट ना हो फिर भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उन्हें अक्सर पार्टी या फिर शॉपिंग करते देखा जाता है।

Image credits: virendra chawla instagram

बिजनेस और खूबसूरती दोनों में NO.1 बॉबी देओल की पत्नी, कमाती है करोड़ों

बेटी के करियर पर ऐसी थी श्वेता तिवारी की सोच, पलक का शॉकिंग खुलासा

राय लक्ष्मी को बोल्ड तस्वीरें शेयर करके होती है ऐसी फीलिंग, 8 PHOTOS

10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस का तड़का