खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस
Hindi

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस

एक्ट्रेस और सांसद हैं नुसरत जहां
Hindi

एक्ट्रेस और सांसद हैं नुसरत जहां

नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी से सांसद भी हैं। 33 साल की नुसरत 12 साल से फिल्मों में हैं। उन्होंने 'शोत्रू', 'खोका 420', और 'असुर' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
कई फिल्मों में दिख चुकीं कोयल मलिक
Hindi

कई फिल्मों में दिख चुकीं कोयल मलिक

41 साल की कोयल मलिक 2003 में 'नातर गुरु' से बंगाली सिनेमा में आईं। उन्होंने बाद में 'कॉकपिट', 'हीरोगिरी' और 'रंगबाज़' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
अब राजनीति में एक्टिव हैं मिमी चक्रवर्ती
Hindi

अब राजनीति में एक्टिव हैं मिमी चक्रवर्ती

मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में 'बापी बरी जा' से डेब्यू किया। वे बाद में 'जमाई 420' और 'बाजी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। 2019 में वे तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम राजनीति में आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

2005 में फिल्मों में आईं प्रियंका सरकार

प्रियंका सरकार 2005 से बंगाली सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने पहली फिल्म 'दादर आदेश' की थी। बाद में उन्हें 'द रॉयल बंगाल टाइगर' और 'ब्योमकेश बख्शी' जैसी फिल्मों में देखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत हैं भाश्री गांगुली

2008 'प्रतिभूमि' से बंगाली सिनेमा में आईं सुभाश्री गांगुली ‘खोका 420’ और 'परिणीता' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे बंगाली सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

42 की उम्र में भी कहर ढाती हैं स्वास्तिका मुखर्जी

स्वास्तिका मुखर्जी 42 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती में नई एक्ट्रेसेस पर भारी हैं। वे 'हेमांतर पाखी' ( 2001) से बांग्ला फिल्मों में आईं। वे 'मस्तान' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram

कभी कपड़े संभाले कभी पर्स, मलाइका अरोड़ा का हॉटी लुक ऐसे हुआ डिस्टर्ब

8 हसीनाओं ने निभाया Sex Workers का रोल, 1 को देख खड़े हुए थे रोंगटे

कौन हैं 29 साल की नूर, जो 83 वर्षीय सुपरस्टार से हुईं प्रेग्नेंट

बिना मेकअप दिखीं मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर खिली खुशी का क्या है राज ?