नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी से सांसद भी हैं। 33 साल की नुसरत 12 साल से फिल्मों में हैं। उन्होंने 'शोत्रू', 'खोका 420', और 'असुर' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया है।
41 साल की कोयल मलिक 2003 में 'नातर गुरु' से बंगाली सिनेमा में आईं। उन्होंने बाद में 'कॉकपिट', 'हीरोगिरी' और 'रंगबाज़' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया है।
मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में 'बापी बरी जा' से डेब्यू किया। वे बाद में 'जमाई 420' और 'बाजी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। 2019 में वे तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम राजनीति में आईं।
प्रियंका सरकार 2005 से बंगाली सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने पहली फिल्म 'दादर आदेश' की थी। बाद में उन्हें 'द रॉयल बंगाल टाइगर' और 'ब्योमकेश बख्शी' जैसी फिल्मों में देखा गया।
2008 'प्रतिभूमि' से बंगाली सिनेमा में आईं सुभाश्री गांगुली ‘खोका 420’ और 'परिणीता' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे बंगाली सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
स्वास्तिका मुखर्जी 42 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती में नई एक्ट्रेसेस पर भारी हैं। वे 'हेमांतर पाखी' ( 2001) से बांग्ला फिल्मों में आईं। वे 'मस्तान' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।