सार

'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' पहले ही आतंकवाद पर करारी चोट कर चुकी हैं। अब ऐसी ही एक अन्य फिल्म '72 हूरें' भी जिहादियों के काले सच को सामने लेकर आ रही है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के बाद अब एक और फिल्म जिहाद और आतंकवाद के काले सच को उजागर करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं '72 हूरें' (72 Hoorain) की, जिसे गुलाब तंवर प्रोड्यूस कर रहे हैं और अशोक पंडित, जिसके को-प्रोड्यूसर हैं। संजय पूरन सिंह चौहान इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म 'लाहौर ' के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जो काफी धमाकेदार है।

अशोक पंडित ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक

फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक टीज़र शेयर करते हुए लिखा है, "जैसा कि वादा किया था, पेश है हमारी फिल्म '72 हूरें' का फर्स्ट लुक। मुझे पूरा यकीन है कि यह आपको पसंद आएगा।" पंडित ने आगे लिखा है, "क्या होगा, अगर आप आतंकी आकाओं के आश्वासन अनुसार 72 वर्जिन हूरों से मुलाक़ात की बजाय क्रूर मौत मर रहे हैं। पेश है मेरी आने वाली फिल्म '72 हूरें' का फर्स्ट लुक। यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।"

 

 

टीजर में क्या कुछ दिखाया गया?

टीजर में 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के गुनहगार ओसामा बिन लादेन, 2011 में मुंबई के होटल ताज पर हुए हमले के आरोपी अजमल कसाब, 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेनन, 1999 में दिल्ली के प्लेन हाइजैक के गुनहगार मसूद अजहर, 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट के आरोपी हाफिज सईद के साथ-साथ आतंकी सादिक सईद, बिलाल अहमद और हाकिम अली का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि इन सभी ने आतंक की राह 72 हूरों के लालच में पकड़ी। बैकग्राउंड में आतंकियों के आका का किरदार निभाने वाले एक एक्टर की आवाज़ भी सुनाई दे रही है, जो कह रहा है, "तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वह रास्ता तुम लोगों को सीधा जन्नात्त में लेकर जाएगा, जहां कुंवारी, अनछुई हूरें तुम्हारी होंगी, तुम्हारी हमेशा के लिए।"

टीजर देखकर लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

'72 हूरें' का टीजर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये हुई बात। अब इस्लाम की सच्चाई बाहर आ रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भाई ये तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ देगी। बहुत ही इम्पोर्टेंट टॉपिक है ये।" हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। बात फिल्म की करें तो इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर वशीर जैसे कलाकारों की अहम भूमिका होगी।

और पढ़ें…

'बाहुबली' के लिए एसएस राजामौली ने लिया था 400 करोड़ का कर्ज! इंटरेस्ट रेट सुन घूम जाएगा माथा

कौन है भारतीय मूल की मॉडल, जिसे 20 साल बड़े हॉलीवुड स्टार से हुआ प्यार!

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस