आकांक्षा अवस्थी ने 'दुल्हन नंबर 1' बनने के लिए इस वजह से की हां, देखें डिटेल

Published : Jun 03, 2023, 03:14 PM IST
Dulhan No1

सार

फिल्म की एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी ने कहा कि 'दुल्हन नंबर 1' की कहानी ने मुझसे फिल्म को हां करवा दिया । अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है, तो मैं बेहद एक्साइटेड हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी मूवी 'दुल्हन नंबर 1' ( Bhojpuri Movie Dulhan No1 ) का भव्य मुहूर्त का आयोजन किया गया । इसके साथ ही मूवी की शूटिंग भी शुरू हो गई है। अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एल एल पी द्वारा पेश भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन नंबर 1' में आकांक्षा अवस्थी ( Akanksha Awasthi ) ने लीड रोल प्ले किया है।

बड़े बजट की फिल्म है 'दुल्हन नंबर 1'

फिल्म के प्रोड्यूसर विवेक कुमार और डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा हैं। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर विवेक कुमार ने कहा कि फिल्म 'दुल्हन नंबर 1' सोशल और फैमिली एंटरटेनिंग मूवी है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बड़े बजट के साथ शूट कर रहे हैं । फिल्म की कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी । इस मूवी को पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है ।

'दुल्हन नंबर 1' है महिला प्रधान फिल्म

मूवी के डायरेक्टर कन्हैया कुमार ने फिल्म को बेहद एंटरटेनिंग बताया है । भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन नंबर 1' वीमेन ओरिएंटिड फिल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को जरूर पसंद आएगी । हमारी कोशिश है फिल्म को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने की कोशिश करेंगे । फिल्म के सभी कलाकार बेहद टेलेंटेड हैं । सभी कलाकार फिल्म के लिए मेहनत कर रहे हैं।

आकांक्षा अवस्थी ने इस वजह से की फिल्म के लिए हां

फिल्म की एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी ने कहा कि 'दुल्हन नंबर 1' की कहानी ने मुझसे फिल्म को हां करवा दिया । अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है, तो मैं बेहद एक्साइटेड हूं। बस अपने फैंस और भोजपुरी फिल्म प्रेमियों से अपील करूंगी कि आप अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें।

'दुल्हन नंबर 1' की स्टार कास्ट

'दुल्हन नंबर 1' का म्यूजिक रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद ने तैयार किया है । इसकी कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है । सोनू प्रीतम ने इसे कोरियोग्राफ किया है । फिल्म में आकांक्षा अवस्थी, मनोज आर पांडेय, निसार खान, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, माया यादव, संजय वर्मा, अनीता सहगल, कृष्णा यादव , सम्भू राणा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं ।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम