भोजपुरी सिंगर Nisha Upadhyay को स्टेज शो के दौरान लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Published : Jun 01, 2023, 12:32 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 12:55 PM IST
Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay Shot During Stage Show

सार

Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay Shot During Stage Show.भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक हिला देने वाली खबर सामने आ रही । रिपोर्ट्स की मानें तो भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को स्टेज शो के दौरान गोली लगी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो भोजपुरी की जानीमानी सिंगर निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) को स्टेज शो के दौरान गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि, घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में निशा को पटना रिफर किया है और अब यहां उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो निशा चपरा में एक प्रोग्राम में गाना गा रही थी और इसी बीच कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग से एक गोली निशा के पैर में लगी। गोली लगने के बाद वह लाइव इवेंट में गिर गई और इससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को गोली लगने के मामले की जांच कर रही पुलिस

चपरा में स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को गोली लगने के बाद से काफी हंगामा मचा हुआ है। निशा के फैन्स उनका हालचाल जानने पटना के अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां वह भर्ती हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो निशा को गोली लगने के बाद फायरिंग करने वाले आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए थे। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद गरखा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम कराने वाले से भी पूछताछ की जा रही है।

पिछले साल हुआ निशा उपाध्याय का एक्सीडेंट

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल यानी 2022 में भी निशा उपाध्याय का छपरा में ही एक एक्सीडेंट हुआ था। बात निशा के करियर की करें तो उन्होंने काफी कम समय में अपनी पहचान बनाई। उनकी गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर्स में की जाती है। निशा ने कई लोक गीतों को अपनी आवाज दी है।

 

ये भी पढ़ें...

करोड़ों की प्रॉपर्टी और लाखों की कारों के मालिक हैं आर माधवन, रहते हैं ऐसे आलीशान घर में, INSIDE PHOTOS

ना बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने सबसे बोल्ड-हॉटी लुक से बढ़ाई धड़कने

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट