अंकुश राजा का नया गाना 'आंचरा ओढ़ावे के कब मिली' वायरल, सपना चौहान के साथ दिखी जबर्दस्त बॉन्डिंग

Published : May 31, 2023, 06:27 PM IST
Acharwa Odhawe Ke Kab Mili Bhojpuri Song

सार

'आंचरा ओढ़ावे के कब मिली' गाने में एक्ट्रेस सपना चौहान और अंकुश राजा पर फिल्माया गया है। यह गाना राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की नई जनरेशन के वायरल स्टार अंकुश राजा का हर गाना अपने आप में खास होता है। उनके गाने इतने मजेदार होते हैं कि रिलीज होते ही भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। अब ऐसा ही एक और गाना "आंचरा ओढ़ावे के कब मिली" लेकर अंकुश राजा आए हैं, जो बेहद कमाल का हैं। उनके इस गाने को भी उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स ने हाथों हाथ लिया है, जिस वजह से यह गाना भी तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है। राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत गाना "आंचरा ओढ़ावे के कब मिली" को बेहद कम समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को लेकर अंकुश राजा भी बेहद एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने कहा, "हमारा यह गाना युवाओं के सेंटीमेंट को टच करता है। हम भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करेंगे कि आप इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें।"

अंकुश राजा के साथ सपना चौहान की शानदार केमिस्ट्री

गाना "आंचरा ओढ़ावे के कब मिली" को राजघराना फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब है और उसमें अंकुश राजा के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री बेहद उभर कर सामने आ रही है। अंकुश राजा की पहचान भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक तेजी से उभरते बड़े स्टार की है। उनकी गानों की धूम भोजपुरी वर्ल्ड में खूब गूंजती है। उनका यह गाना भी इतना पॉपुलर होने लगा है कि लोग इस पर बेहद रील्स भी बना रहे हैं। गाना कमर्शियल है। गाने का थीम दो प्रेमियों के बीच के संवाद पर आधारित है जिसमें प्रेमिका प्रेमी से अपने रिलेशनशिप को शादी के रिश्ते में परिवर्तित करने की चाह रखती है। उसके इस भाव को गाने में पिरो कर शानदार प्रस्तुति दर्शकों को पसंद भी आ रही है।

बता दें कि गाना "आंचरा ओढ़ावे के कब मिली" के को - प्रोड्यूसर नीरज रणधीर हैं। निर्माता आदित्य कुमार झा, निर्देशक और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी विनय त्यागी और रवि हैं। ई पी निशांत सिंह हैं। इस गाने की शूटिंग दिल्ली में डायमंड फॉर्म हाउस पर की गई है।

और पढ़ें…

'मेरी साड़ी नहीं उतरेगी', रवीना टंडन ने अक्षय कुमार संग 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग से पहले रखी थीं ऐसी शर्तें

बिग बॉस OTT सीजन 2 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट! कच्चा बादाम गर्ल भी दिखेगी

सबसे ज्यादा डिसलाइक किया गया आलिया भट्ट की इस फिल्म का ट्रेलर, देश ही नहीं, दुनियाभर में बनाया रिकॉर्ड

83 की उम्र में बाप बनेंगे सुपरस्टार अल पचीनो, सिर्फ 29 साल की है उनके बच्चे की मां बनने वाली लड़की

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री